UP Scholarship Online Apply 2022- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन

 UP scholarship apply | UP Scholarship Online Apply 2022 |  उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन

उत्तर प्रदेश के सभी छात्र छात्राओं के लिए UP Scholarship माध्यम से वार्षिक छात्रवृत्ति देने की योजना शुरू की गई है इस योजना के माध्यम से सभी गरीब छात्र छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत वार्षिक छात्रवृत्ति देने का प्रावधान रखा गया है और वह सभी छात्र छात्राएं इस योजना के अंतर्गत आते हैं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं|

और यह छात्रवृत्ति योजना हर वर्ष ऑनलाइन माध्यम से सभी छात्र छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाता है और यह इस बार फिर से इसके आवेदन शुरू हो गए हैं और सभी छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति का ऑनलाइन आवेदन करा कर इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं इस योजना का लाभ कक्षा 9वी से लगाकर स्नातक के सभी छात्र छात्रवृत्ति के पात्र माने जाते हैं और इस छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म वह छात्र-छात्राएं भी भर सकते हैं जो यूपी के निवासी हैं और किसी दूसरी जगह अध्ययन कर रहे हैं|

UP Scholarship Highlights 

आर्टिकल यूपी छात्रवृत्ति योजना 2022
✔ योजना यूपी छात्रवृत्ति आवेदन
✔ विभागसमाज कल्याण विभाग
सरकार उत्तर प्रदेश सरकार
छात्रवृत्ति वर्ष2021-2022
राज्यUTTAR PRADESH
उद्देश्य गरीब छात्र-छात्राओं को पढ़ने हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराना |
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी
आवेदन की प्रिक्रिया ONLINE
आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/
रजिस्ट्रेशन यहां क्लिक करे
और आधिक जानकारी यहां क्लिक करे
आवेदन की स्थिथि क्लिक हियर

UP scholarship apply Pre Matric Students 09-10th start date 

  • UP scholarship apply Application Start : 23 July 2021
  • Last Date Apply Online : 12 October 2021 (Extended)
  • Complete Form Last Date : 15 October 2021
  • Submit Hard Copy in Institute Last Date : 18 October 2021
  • Correction Date : 02-10 November 2021
  • UP Scholarship Status Date : 22 October- 01 November 2021
  • Send Online Scholarship in Bank Account Date : 27 November 2021


UP scholarship apply Postmatric Students 11-12th Student

  • UP scholarship apply Application Start : 20 July 2021
  • Last Date Apply Online : 25 October 2021 (Extended)
  • Complete Form Last Date : 27 October 2021
  • Submit Hard Copy in Institute Last Date : 27 October 2021
  • Send Scholarship in Bank Account Date : 30 November 2021


UP scholarship apply Postmatric Other Than Intermediate Other Course date

UP scholarship apply Application Start : 20 July 2021
Last Date Apply Online : 25 October 2021 (Extended)
Complete Form Last Date : 27 October 2021
Submit Hard Copy in Institute Last Date : 27 October 2021
Correction Date : 11-16 November 2021

UP scholarship online apply document list ( उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज)

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • पिछले वर्ष पास की हुई अंक पत्रिका
  • विद्यालय में जमा की हुई फीस की रसीद
  • बोर्ड का पंजीकरण क्रमांक
  • नॉन रिफंडेबल शुल्क

UP scholarship online apply Eligibility

UP स्कालरशिप लेने के लिए आवेदन करता को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए |
बिद्यार्थी का किसी भी School, Collage अथवा किसी Institute प्रवेश लेना आवश्यक है | |
UP स्कालरशिप Pre Matric में कक्षा 09 अथवा 10 के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते है |
Post Matric में कक्षा 11 अथवा 12 के छात्र ही आवेदन कर सकते है |
UP स्कालरशिप Dashmottar मैं कक्षा 09, 10, 11, 12 के छात्रों को छोड़कर अन्य कोई भी छात्र आवेदन कर सकते है

UP scholarship Form online apply

  • UP scholarship Registration के लिए पहले आधिकारिक वे(https://scholarship.up.gov.in/ ) बसाइट पर जाएं ।
  • सफलता पूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद up scholarship पर दिए गए Menu Bar मैं Student वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Registration का चयन करें ।
  • उसके बाद आप किस श्रेणी के विद्यार्थी का आवेदन करना चाहते है उसका चयन करें |
  • अगर आप नए विद्यार्थी का आवेदन कर रहे है तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें |
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड और जन्म तिथि के साथ पोर्टल को लॉगइन करें ।
  • पोर्टल लोगिन कहते ही आपको आवेदन से संबंधित सभी दिशानिर्देश दिख जाएंगे सभी दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
  • अब आप फॉर्म को अंत तक भरें आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने up scholarship form का नेक्स्ट स्टेप खुलकर आ जाएगा ।
  • up scholarship form में अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही भरे ।
  • फॉर्म सही से भर जाने के बाद उसे पुनः चेक कर ले और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  • UP scholarship फॉर्म मैं जरुरी document को अपलोड करें ।
  • आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने से पहले एक बार फिर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करें|
  • अगर आपके द्वारा भरी गयी जानकारी सही है तो आवेदन को जाँच के उपरांत फाइनल सब्मिट करदे ।
  • आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  • up scholarship application form सबमिट करते ही आप इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख ले ।

 

UP scholarship form online fill (नियम और शर्तें) !

  • आवेदन को फाइनल लॉक करने के पहले एक बार भली भांति जांच लें और इसकी जांच अपने स्कूल या कॉलेज में अवश्य करा लें |
  • क्योंकि फाइनल लॉक करने के बाद आपके एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं हो पाएगा और अगर आप यहां पर गलत जानकारी भर देते हैं तो आप छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे .
  • आवेदन को भरने से पूर्व भली-भांति जान ले कि आपके पास सभी प्रकार के दस्तावेज पूरे तरीके से कंप्लीट होने चाहिए
  • अगर आपके पास आय जाति निवास नहीं है तो आपको इनके लिए भी बनवा लेना है और आपको पता होना चाहिए कि आप की आय जाति निवास उत्तर प्रदेश के नियम और उत्तर प्रदेश सरकार के नियम अनुसार होने चाहिए.
  • आवेदन भरने से पूर्व आप यह सुनिश्चित कर लें कि आप से आवेदन में जो भी जानकारी मांगी जा रही है वह आपको स्पष्ट देनी है |
  • आप आवेदन में नाम भरने से पूर्व एक बार चेक कर लें कि क्या आपका वह नाम आपकी पुरानी अंक पत्रिका से मेल खाता है या नहीं आपको सभी जानकारी अपनी पुरानी अंक पत्रिका से देखकर भरनी है.
  • सभी छात्र छात्राएं आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन पूर्ण कर दें अंतिम तिथि का इंतजार बिल्कुल ना करें .
  • सभी छात्र छात्राएं ध्यान दें कि अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है और वह इसके पात्र नहीं होते हैं
  • अनुत्तीर्ण छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ना करें .
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन,UP Scholarship Online Apply 2022

Leave a Comment