CSC UIDAI | सीएससी से आधार का काम जल्दी शुरू होने वाला है जानिए काम कैसे करें

aadhar-center-open-2019

CSC UIDAI से आधार सेंटर चलाने वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है UIDAI के वरिष्ठ अधिकारी से जानकारी सुनने में आ रही है कि 1 हफ्ते के अंदर CSC कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को आधार का काम फिर से मिल सकता है

हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसकी वजह से UIDAI ने यह मेरा फैसला लिया है हाल ही में आधार कार्ड की कुछ ऐसी घटनाओं को देखते हुए UIDAI ने CSC सेंटर से आधार कार्ड का काम छीन लिया था क्योंकि हम आपको बता दें UIDAI ने आधार कार्ड की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए थे और उन्हें बताया गया था कि कहीं भी अली भाई आधार कार्ड के डाटा से छेड़छाड़ करते हैं और इसकी कई जानकारी निकल कर आई थी इन्हीं को देखते हुए CSC केंद्र संचालकों से आधार कार्ड का काम छीन लिया गया था लेकिन अभी नई खबरों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों के परेशान हुए लोगों को देखते हुए UIDAI ने फिर से CSC केंद्र पर आधार का काम शुरू करने का फैसला लिया है और बताया गया है कि 1 हफ्ते के भीतर ही लगभग 390000 CSC सेंटर पर आधार कार्ड का काम शुरू हो जाएगा |

csc aadhar

बैंकों और डाकघरों में भी चलता रहेगा आधार कार्ड का काम

UIDAI ने एक और बड़ा फैसला लिया है सुनने में आ रहा है कि जो काम बैंकों और पोस्ट ऑफिसों को सौंपा गया था और कुछ लापरवाह बैंक और पोस्ट ऑफिस आधार कार्ड का काम नहीं कर रहे थे उनको भी इसका काम करना पड़ेगा जैसा कि सुनने में आ रहा है कि जब CSC सेंटर से आधार का काम छीन लिया गया था तब इसका काम डाकघर और बैंकों को सौंपा गया था और CSC के आधार के काम पर रोक लगा दी थी क्योंकि कई सिक्योरिटी एजेंसी होने CSC सेंटर पर सवाल खड़े किए थे इसी के चलते हुए CSC ई गवर्नेंस के सीईओ श्री दिनेश त्यागी जी ने बताया है की UIDAI ने CSC को आधार कार्ड को प्रिंट करने की अनुमति दे दी है और जो भी शुल्क UIDAI द्वारा तय किया गया है वह ग्राहकों से लिया जाएगा इसके अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा जिससे ग्राहकों का काम काफी ज्यादा आसान हो जाएगा और CSC ई गवर्नेंस के सीईओ श्री दिनेश त्यागी जी द्वारा यह भी बताया गया है कि लगभग 1 हफ्ते के अंदर यह सेवाएं शुरू की जाएंगी |

CSC केंद्र संचालक कैसे शुरू कर पाएंगे आधार का काम

सीएससी सेंटर पर कैसे शुरू होगा आधार का काम इसके लिए फिर से सभी सीएससी केंद्र संचालक जिन्होंने यूआईडीएआई का एग्जाम पास कर रखा है उनकी Credential file को फिर से एक्टिव कर दिया जाएगा और वह आधार कार्ड का काम फिर से शुरू कर पाएंगे

[su_button url=”https://drive.google.com/file/d/0B0ADjLAFlia8alhheTJqZWZkRWM/view?usp=sharing” target=”blank” style=”glass” background=”#ff174a” size=”7″ radius=”0″ text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]आधार सेंटर लेने के लिए भरें फॉर्म[/su_button]

Read more