RRC RRB Railway Group D Invalid Photo Signature Form Correction Online [2019]

RRC RRB Railway Group D मैं हुआ इनवैलिड फोटो सिग्नेचर को कैसे सुधारें

(RRC Railway Group D Invalid Photo Signature Form Correction) ने अभी हाल ही में अपने आवेदन को चेक करने के लिए लिंक जारी की है जिसमें हजारों युवाओं के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है जिसके कारण छात्रों में आक्रोश पैदा हो गया है सुनने में आ रहा है कि आरआरसी ने विद्यार्थियों के साथ सही प्रकार से फॉर्म को नहीं चैक किया है और फोटो और सिग्नेचर सही होते हुए भी आवेदन को निरस्त कर दिया है बताया जा रहा है कि विद्यार्थी ने जो फोटो अपनी RRB JE और हाल ही में जितनी भी रेलवे के एग्जाम हुए हैं उन सभी एग्जाम में उस फोटो को अपलोड किया था जहां पर वह फोटो मान्य हो गई थी लेकिन आरआरसी ने उसे रिजेक्ट कर दिया है इसलिए विद्यार्थी काफी ज्यादा नाराज हैं |(RRC RRB Railway Group)

RRC-Form-Reject

How to Correct Involving Photo Signature in RRC Group D

जिन विद्यार्थियों के RRC Railway Group D के आवेदन Invalid Photo Or Signature की वजह से निरस्त कर दिए हैं जबकि उनके फोटो और सिग्नेचर दूसरे इसी साल हुए एग्जाम ओं में मान्य किए गए हैं या फिर आरआरबी जेई में मान्य किए गए हैं तो उनको अपने आरआरसी ग्रुप डी मैं रिजेक्ट फॉर्म को सही कराने के लिए अपने बोर्ड को ईमेल करना होगा क्योंकि जब तक आप सभी मिलकर आरआरसी को यह नहीं बताएंगे कि यह आपके साथ गलत किया गया है आपने सही फोटो और सिग्नेचर अपलोड किए हैं फिर भी आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया है तब तक RRC Railway Group D फॉर्म करेक्शन लिंक जारी नहीं करेगा |

[su_button target=”blank” style=”glass” background=”#1732ff” size=”7″ wide=”yes” radius=”0″ icon=”icon: chevron-up” text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]कब से होगा रेलवे ग्रुप डी का फोटो सिग्नेचर फॉर्म करेक्शन[/su_button]

जैसे ही आप सभी विद्यार्थी रेलवे ग्रुप डी को सूचित कर देते हैं तो जल्द ही कुछ दिनों के बाद आरआरसी ग्रुप डी फॉर्म करेक्शन लिंक जारी कर देगा जिसमें आपको अपनी सही फोटो को अपलोड करना होगा और अगर आपके सिग्नेचर गलत हो गए हैं तो आपको सही सिग्नेचर को अपलोड करना होगा और उसके बाद आप RRC Railway Group D की परीक्षा में फिर से शामिल हो पाएंगे |

Check Status of RRC Group D Form.->>> Click Hare
Photo signature form correction online->>>Coming soon

Leave a Comment