कैसे होगी अब पेनियर बाय की केवाईसी / How will KYC of Paynearby Now |
नमस्कार दोस्तों अगर आप भी Paynearby का प्रयोग कर रहे हैं और आप इसकी मदद से पैसे का लेन देन कर रहे हैं तो आपको इस जानकारी को जानना बेहद ही जरूरी है |
क्योंकि Paynearby ने अपने नियमों में परिवर्तन कर दिया है और नए नियम लागू कर दिया है जिसकी वजह से सभी रिटेलर को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और सभी डिस्ट्रीब्यूटर और आरएम परेशान हो गए हैं तू यह क्या बड़े बदलाव हैं वह हम आपको यहां पर बताने वाले हैं और आप इस समस्या का समाधान कैसे पा सकते हैं उसकी जानकारी भी आपको यहां पर मिल जाएगी तो कृपया पूरी जानकारी पड़े | Paynearby New Kyc
Paynearby ने कौन से नियमों में बदलाव कर दिया है / Which rules have changed by Paynearby ?
- Agent की फिर से दोबारा होगी केवाईसी |
- सभी डिस्ट्रीब्यूटर को एजेंट की दुकान पर जाकर करनी होगी केवाईसी |
- सभी आरएम को अपने डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर करनी होगी उनकी केवाईसी |
- सभी आरएम को अपना फिंगरप्रिंट लगाकर और उसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर को भी अपना फिंगरप्रिंट लगाकर कंप्लीट होगी डिस्ट्रीब्यूटर की केवाईसी |
- सभी डिस्ट्रीब्यूटर को अपने रिटेलर के पास जाकर और पहले अपना फिंगरप्रिंट लगाकर और उसके बाद रिटेलर का फिंगरप्रिंट लगाकर रिटेलर की ईकेवाईसी प्रक्रिया को संपन्न करना होगा |
- जो भी डिस्ट्रीब्यूटर अपने रिटेलर की केवाईसी नहीं करेगा उसको दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर की आईडी में मैप कर दिया जाएगा |
- अगर रिटेलर अपनी केवाईसी नहीं कराता है तो कुछ ही दिनों के बाद उसके आईडी को रिजेक्ट कर दिया जाएगा |
- इस नियम को ध्यान में रखते हुए काफी डिस्ट्रीब्यूटर को नुकसान हुआ है क्योंकि जिस भी डिस्ट्रीब्यूटर के पास दूसरे राज्य के एजेंट जुड़े हुए थे या कहीं दूर के एजेंट जुड़े हुए थे वह उनके डिस्ट्रीब्यूटर पैनल से चले जाएंगे अगर डिस्ट्रीब्यूटर उनकी केवाईसी नहीं करता है तो अगर आपके पास भी ऐसे एजेंट हैं तो आप अपने एजेंट के पास जाकर उसकी केवाईसी संपन्न कर दें अन्यथा वह आपके पैनल से चला जाएगा
—— CSC VLE Society Ke Member Kaise Bane / CSC VLE सोसाइटी के मेंबर कैसे बने —
Paynearby new agent registration rules change / Paynearby नए एजेंट पंजीकरण नियम बदलते हैं।
Agent बनने के नियमों में परिवर्तन कर दिया है पहले इस प्रक्रिया को बिना केवाईसी के संपन्न कराया जाता था लेकिन अभी इस प्रक्रिया में परिवर्तन कर दिया है और अब ईकेवाईसी के माध्यम से Agent जोड़ने के कार्य को शुरू कर दिया है अगर आप भी Paynearby का नया एजेंट बनाते हैं तो आपको फिंगरप्रिंट लगाकर उसकी केवाईसी संपन्न करानी होगी बिना फिंगरप्रिंट के आपने एजेंट को नहीं जुड़ सकते हैं|
पे नियर बाई ने किस नियम को 20 नवंबर से लागू कर दिया है अगर आपने अभी तक अपना डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर एप अपडेट नहीं किया है तो फटाफट जाकर अपना एप अपडेट कर ले क्योंकि पुराने ऐप में काम बंद हो गया है और नए ऐप से काम शुरू हो गया है जिसमें आपको सभी रिटेलर को फिंगरप्रिंट के माध्यम से केवाईसी प्रक्रिया संपन्न करानी होगी |
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करें
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन की स्थिति देखें
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में खाता संख्या या नाम में सुधार करें
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |