Open New Aadhar Centre
UIDAI ने हाल ही में अपनी शाखा दिल्ली में और विजयवाड़ा में खोल दी है यह इनके पहले आधार केंद्र हैं इन्हीं को देखते हुए इस कार्यप्रणाली को आगे बढ़ाया जाएगा और राज्य के बड़े-बड़े शहरों में New (Aadhaar centres ) स्थापित किए जाएंगेNew Aadhar Centre Open
आधार कार्ड सेंटर खोलने के नए फैसले अनुसार UIDAI ने अपनी नई घोषणा कर दी है हाल ही में बताया जा रहा है कि इसी साल के अंदर UIDAI 114 ( New Aadhaar centres )सभी शहरों के अंदर खोलेगा |
इन New Aadhaar centres पर लोग अपने आधार कार्ड संबंधी सभी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं जैसे अगर आपको नया आधार कार्ड बनवाना है तो आप इन आधार सेंटर पर जा सकते हैं या फिर आपको अपने आधार कार्ड पर किसी भी प्रकार का संशोधन करवाना है जैसे अपनी जन्म तिथि मैं सुधार करना है या फिर अपने नाम में सुधार करवाना है या फिर अपने एड्रेस में कोई सुधार करवाना है तो आप इसके लिए इन New Aadhaar centres पर जा सकते हैं जो कि UIDAI ने खोले हैं
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इस नई योजना के लिए 300 से 400 करोड़ की अनुमानित योजना पर पासपोर्ट सेवा केंद्र के समान इस योजना को लागू करने के लिए लगभग 53 शहरों को कवर करना है
अभी UIDAI के द्वारा जो ( New Aadhaar centres ) खोले गए हैं इन पर हाल ही में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम शुरू किया गया है सूत्रों में बताया गया है कि इन नए आधार सेंटर पर 1 दिन में लगभग 1000 नामांकन या अपडेशन के अनुरोध को संभालने की क्षमता है जिनमें लगभग यह 16 वर्कस्टेशनों से के साथ सुसज्जित किया गया है और इन आधार केंद्रों को सभी दिन चालू रखा जाएगा और मंगलवार के दिन सार्वजनिक अवकाश के दिन आने बंद रखा जाएगा |