link aadhaar with pan card Online | Aadhar Pan Link | Pan Card ko aadhar se link kaise kare
Link aadhaar with pan card- फाइनेंस बिल-2017 के तहत अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है.आयकर बिभाग के अन्तर्गत अब सरकार ने पैनकार्ड बनबाने के लिए आधार कार्ड को आनिबार्य कर दिया है अब जो लोग अपने पैनकार्ड के साथ अपने आधार कार्ड को लिंक नहीं करेंगे उनका पैनकार्ड जल्द ही बंद कर दिया जायेगा |
आयकर अधिनियम-1961 की धारा 139एए के तहत आयकर रिटर्न भरने और पैन कार्ड के लिए आधार नंबर देना अब अनिवार्य है. एक जुलाई तक
आपको अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना भी अब जरूरी होगा|
सरकार ने भ्रष्ट लोगो को पकड़ने के लिए यह बहुत ही अच्छा कदम उठाया है जो लोग टेक्स की चोरी करते थे अब बह ऐसा नहीं करपायेगे तो अगर आपने भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया हैं तो आज ही लिंक कर दीजिये |
Link aadhar to pan card Online step by step
- इसके लिए सबसे पहले आपको incometaxindiaefiling.gov.in की Website पर आना होगा |
- इस पर आने के बाद आपको नीचे बताये गए आधार लिंक के आप्सन पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने पैनकार्ड पर आधार कार्ड लिंक करने का फॉर्म खुल कर सामने आजायेगा |
अब आपको इस फॉर्म मैं आपको निम्न चीजे भरनी होगी |
- PAN Card Number
- Aadhar Number
- Name as Par Aadhar card
यह सारे विकल्प भरने के बाद आपको इसके नीचे दिए गए बॉक्स मैं केप्चा कोड डालकर Link Aadhar पर क्लिक करना होगा अगर आपके आधार कार्ड और पैनकार्ड पर आप का नाम और जन्म तिथि (DOB ) एक जैसी होगी तो आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक कर दिया जायेगा |
Link aadhaar with pan card different date of birth
अगर आपके आधार कार्ड पर आपका नाम या आपकी जन्मतिथि आपके पैन कार्ड के नाम और जन्म तिथि से मेल नहीं खाती है तो आपको सबसे पहले इनमें परिबर्तन करना होगा .
आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड के नाम और जन्म तिथि मैं परिबर्तन कर सकते हैं (लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए)
और अगर आप पैन कार्ड के नाम और जन्म तिथि मैं परिबर्तन (संसोधन )करना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की वेबसाइट पर जाकर इसमें परिबर्तन करना होगा |