How To Link Aadhaar Card to SBI Bank Account Full Prosses 2024

How To Link Aadhaar Card to SBI Bank Account Full Prosses : STATE BANK OF INDIA खाता धारकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी खाताधारक जिनके BANK ACCOUNT के साथ Aadhar Number LINK नहीं  हुआ है वह इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपने AADHAR CARD के साथ BANK ACCOUNT को LINK कर सकते हैं

ऑनलाइन BANK ACCOUNT के साथ AADHAR CARD को LINK करना काफी ज्यादा सरल और आसान है जैसे कि आप सबको पता है कि अगर आपके बैंक के साथ आपका Aadhar Number नहीं जुड़ा हुआ है |

तो आप इसके माध्यम से कोई भी नगदी ट्रांजैक्शन जोकि अंगूठे के माध्यम से होती है वह नहीं कर सकते हैं | और हो सकता है आधार LINK ना करने पर आपके AADHAR CARD को बैंक द्वारा बंद कर दिया जाए क्योंकि यह केवाईसी प्रक्रिया होती है जिसको अगर आप पूरा नहीं करते हैं तो बैंक खाता रद्द होने की संभावना बनी रहती है

  • Aadhar Number BANK ACCOUNT के साथ LINK करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं |
  • इसके बाद एटीएम मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करें और अपना एटीएम फोर डिजिट का पिन डालें |
  • इसके बाद आपको एटीएम मशीन में सर्विस रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने Aadhar Number Link करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको अपने खाते का चयन करना है आपके पास कौन सा खाता है अगर चालू खाता है तो चालू खाते का चयन करें |
  • बचत खाता है तो बचत खाते का चयन करें उसके बाद अपना Aadhar Number डालें और सफलतापूर्वक अपने आधार को BANK ACCOUNT के साथ LINK करें |
Aadhar-link-Sbi-Internet-Ba
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और अपनी इंटरनेट बैंकिंग को लॉगिन करें
  • सफलतापूर्वक इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन होने के बाद आपको राइट हैंड साइड ऊपर वाले ऑप्शन में आधार LINK करने का ऑप्शन नजर आएगा |
  • आप वहां पर क्लिक करें और अपना Aadhar Number डालकर BANK ACCOUNT के साथ LINK करें इस प्रकार से बड़ी ही आसानी से आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने खाता संख्या के साथ Aadhaar Number को जोड़ सकते हैं |

सन्देश भेज . के माध्यम से BANK ACCOUNT के साथ Aadhar Number LINK करने के लिए सबसे पहले आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके BANK ACCOUNT के साथ जुड़ा होना चाहिए अगर यह जुड़ा हुआ है तो आप यह प्रक्रिया अपनाएं

यदि आपका मोबाइल नंबर एसबीआई के साथ पंजीकृत है, तो आप निम्न प्रारूप यूआईडी (अंतरिक्ष) Aadhaar Number (स्थान) खाता संख्या में 567676 पर एसएमएस भेज सकते हैं

Leave a Comment