कुसुम योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई है इस योजना के अंतर्गत 3 करोड़ सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे जिसके लिए किसानों को कृषि कार्य करने में मदद मिलेगी और सोलर पंप का प्रयोग करने से प्रदूषण कम से कम होगा जिसके लिए किसानों को इसके लिए प्राथमिकता दी जाएगी और इसके अंतर्गत बड़े-बड़े सोलर प्लांट भी लगाए जाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा बिजली सोलर सिस्टम से ही उत्पन्न हो सके और इसके लिए किसानों को मिनी सोलर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी(Solar Panel Scheme Online Apply |
जिससे किसान अपने खेतों में सोलर सिस्टम लगवा सकें और जितने भी बिजली से चलित उपकरण किसान के पास हैं वह सभी उपकरणों को सोलर सिस्टम से चला सके और इसके तहत कृषि पंप सेट उपलब्ध कराए जाएंगे जो कि सोलर चलित होंगे इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य सोलर से बिजली कैसे उत्पन्न करना है इसमें इसकी तकनीकी की पूरी जानकारी दी जाएगी और सोलर प्लांट के बारे में पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी हो सके (https://Kusum-online.apply)और वह सुरक्षित तौर पर सोलर पैनल से बिजली उत्पन्न कर सकें |
इन्हें भी पढ़ें: केंद्र सरकार की कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :
कुसुम स्कीम इन तीनों से मिलकर तैयार की गई है :-
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप का वितरण किया जाएगा जिसके प्रथम चरण में बिजली विभाग और केंद्र सरकार दोनों मिलकर इस योजना का शुभारंभ करेंगे और सौर ऊर्जा से चलित पंपों का वितरण किया जाएगा जिससे कुसुम योजना स्कीम को किसानों तक पहुंचाया जाएगा प्रथम चरण में यह काम किसानों के लिए किया जाएगा जिससे देश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार किया जा सके |
- कुसुम स्कीम के अंतर्गत सौर ऊर्जा के ज्यादा से ज्यादा कारखानों का निर्माण किया जाएगा जिससे सभी क्षेत्रों में अधिक से अधिक बिजली उत्पन्न हो सके और जिससे किसानों तक सौर ऊर्जा की बिजली पहुंचाई जा सके इसके लिए देश में जगह-जगह सौर ऊर्जा प्लांट का निर्माण किया जाएगा |
- कुसुम स्कीम के अंतर्गत पुराने पंपों को बदल कर नए आधुनिक पंपों का इस्तेमाल करने की प्रक्रिया लोगों को बताई जाएगी और इसके फायदे के बारे में बताया जाएगा क्योंकि पुराने डीजल चालित पंप प्रदूषण उत्पन्न करते हैं जिससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ गया है और बड़े-बड़े महानगरों में इसकी काफी ज्यादा समस्या उत्पन्न हो रही है इसी के लिए नए सोलर चलित पंपों का उपयोग करने की जागरूकता किसानों तक पहुंचाई जाएगी |(https://Kusum-online.apply)
प्रधानमंत्री कुसुम योजना का संचालन :-
Kusum Yojna के घटक B और C को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए, सरकार Benchmark लागत या Tender लागत का 30% (जो भी कम हो) की केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान करेगी | राज्य सरकार भी 30% अनुदान प्रदान करेगा और शेष 40% राशि किसान को वहन करनी होगी |
Kisan द्वारा निवेश की जाने वाली राशि के 31% के लिए, बैंक वित्त सुविधा भी उपलब्ध रहेगी जबकि शेष 10% राशि Kisan को अपनी जेब से देनी होगी | ( central government ) उत्तर पूर्वी राज्यों जैसे,Jammu Kashmir,Sikkim, Himachal Pradesh Uttarakhand , Lakshadweep and Andaman Nicobar deep samuh के लिए 50% प्रदान करेगा | (https://Kusum-online.apply)
Kusum Yojna पर्यावरण में (carbon dioxide) उत्सर्जन को कम करने में भी मदद करेगी |जिससे पर्यावरण में काफी प्रभाव पड़ेगा | संयुक्त रूप में सभी 3 घटकों के परिणामस्वरूप प्रति वर्ष लगभग 27 मिलियन टन (carbon dioxide) उत्सर्जन की बचत होगी |