Jio Fone का मुंहतोड़ जवाब Intex ने लॉन्च किया 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन आइए इनके फीचर्स के बारे में जाने ?.
इंटेक्स टर्बो+ 4जी में 2.4 इंच स्क्रीन के साथ आता है ,इस फोन में 2000 एमएएच का बैटरी दिया गया है। जो की लम्बे समय तक आप इसमें वीडियो और गेम का मज़ा उठा सकते हो ,आपके इस फोन मैं 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिससे काफी हद तक आप एक अच्छी फोटो ले सकते हो ,इस फोन में 512 एमबी की रैम है और इस फोन की ४ जीबी स्टोरेज है और इसमें 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं,यह फोन टर्बो शाइन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है जो की इसकी सबसे अच्छी बात है , यह फोन 3जी और 4जी दोनों नेटवर्क को सपोर्ट करता है
Intex Turbo + 4G Features
- 2.40-inch Display
- Dual-core Processor
- 512MB RAM
- 4GB Storage
- 2-megapixel Rear Camera ,Front camera Yes
- 2000 mAh Battery Capacity
- Expandable storage up to 32 (GB)
- Wi-Fi -NO
- FM YES
- Number Of SIM 1
- SENSORS No
इंटेक्स के इस फोन को जियोफोन के टक्कर की तरह देखा जा रहा है इस फोन की कीमत की बात करें तो इस सीरीज के फोन की कीमत 700 से 1,500 के बीच होगी ,इंटेक्स के इस नए 4जी स्मार्ट फ़ीचर फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए वीजीए कैमरा दिया गया है.इस फोन की मेमोरी 32 जीबी तक बढ़ाने के लिए कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। 4जी डिवाइस काईओएस सॉफ्टवेयर पर चलता है और इसमें एक डुअल कोर प्रोसेसर है।