Face Aadhar Card download- फेस दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करें

Aadhaar Card Can Be Downloaded From FACE, Face Aadhar Download, Download Aadhaar by Face, Aadhar Print Portal, | Download Aadhaar with Face, Face Aadhar Card print,Aadhar print portal ,Aadhar print without mobile number

Now Downloading any Aadhar card has become much easier. Because now you will be able to Download your Aadhar card easily by showing Face. Let us know how this Face Aadhar Card Download works

हेलो नमस्कार दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आधार कार्ड को डाउनलोड करना अब काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था | क्योंकि अब वह व्यक्ति आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं कर प् रहा था  जिनके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं था | और ऐसे में उन्हें काफी ज्यादा समस्याएं आ रही थी |

इसी को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई हाल ही में Face Aadhar Download ↙️ नया फैसला लेने जा रही है | हालांकि ऐसा फैसला अभी ऑफिशियल जारी किया गया है लेकिन वेबसाइट पर अभी इस प्रक्रिया को थोड़े समय के लिए शुरू किया गया था जिसमें हमने इसे प्रयोग करके देखा तो यह सही प्रकार से काम कर रहा था|

जल्द ही यह Face Aadhar Download प्रक्रिया आपको यूआईडीएआई के पोर्टल में देखने को मिल सकती है| चलिए जान लेते हैं क्या है| यह नई प्रक्रिया और यह कैसे काम करती है|

?? face aadhar card download HIGHLIGHTS?

? Name of scheme

face aadhar card download & aadhar download by face

? Was launched

 government Of India

?objective

Providing aadhar download by face to the citizens 

? beneficiaries? 

Every citizen of the state

? service

How To aadhar download by face

? Official Website

Click Here

What is Face Aadhar Card Download?

प्यारे दोस्तों अगर आप भी FACE दिखाकर अपना Aadhar Card Print करना चाहते हैं | तो इसकी प्रक्रिया अब लाइव कर दी गई है| और अब आप बड़ी ही आसानी से किसी भी व्यक्ति का Face Aadhar Card Print कर पाएंगे|

लेकिन आपको उसका FACE दिखाना होगा और यह FACE प्रक्रिया आप किसी पिक्चर का फोटो के माध्यम से नहीं दिखा सकते हैं क्योंकि यूआईडीएआई में एक ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप किया है | जिसमें आप व्यक्ति के चेहरे को दिखाकर ही उसके Aadhar Card Print कर सकते हैं|

जैसा कि आपको पता है कि पहले Aadhar Card Print करना कितना मुश्किल हो गया था| कोई भी आम व्यक्ति अपना Aadhar Card Print नहीं कर पा रहा था| अगर उसके Aadhar Card पर उसका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो इसी के चलते आम जनता में काफी उतार-चढ़ाव नजर आया और लोगों को काफी दिक्कत हुई क्योंकि आधार सेंटर पर दिन-रात भीड़ लगी रहती थी|

और प्राइवेट आधार सेंटर को बंद कर दिया गया है इसलिए गवर्नमेंट में जो भी आधार सेंटर चल रहे थे उन पर काम सही तरीके से नहीं हो पा रहा था क्योंकि गवर्नमेंट के लोग मनमानी करते हैं और ज्यादा पैसा वसूलते हैं

About Face Aadhar Card Download

 यूआईडीएआई ने यह बड़ा फैसला लिया है और फिर से Face Aadhar Card Print करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है |हालांकि इस प्रक्रिया का पहले ट्रायल शुरू किया गया था जिसमें काफी दिक्कतों के बाद भी यह प्रक्रिया सफल रही और अभी फिर से Face Aadhar Card Print करने की प्रक्रिया को लाइव कर दिया गया है|

हालांकि इसमें थोड़ी सी देरी हो रही है लेकिन जैसे ही यह प्रक्रिया सही तरीके से काम करना शुरू कर देती है सभी व्यक्ति FACE दिखाकर अपना Face Aadhar Card Print कर पाएंगे |

Face Aadhar card Download Kaise kam karta hai |

जैसा कि हम आपको बता दें कि यह प्रक्रिया यूआईडीएआई ने लाइव किए जिसमें FACE Aadhar Card Print हो रहा है| बस आपको इसमें कुछ नहीं करना है अपने कंप्यूटर लैपटॉप की मदद से अपना आधार नंबर डालना है| और इसमें अपने FACE को वेरीफाई कराना है |

जैसे ही आपका चेहरा कैमरे के माध्यम से यूआईडीएआई के सरवर में वेरीफाई होता है तो आपका Aadhar Card बड़ी ही आसानी से Print हो जाता है लेकिन ध्यान रखें अगर आपके FACE में कुछ बदलाव हो गया है तो आप Aadhar Card Print नहीं कर पाएंगे |

Download Aadhaar card by showing Face.

  • FACE Aadhar Card Print करने के लिए सबसे पहले आपको आपके लैपटॉप में सही कैमरा होना चाहिए और आपके कमरे में सही लाइटिंग होनी चाहिए|
  • जहां पर आप FACE Aadhar Card Print करना चाहते हैं| अगर आप कंप्यूटर से Face Aadhar Card Download Print कर रहे हैं| तो ध्यान रहे कि आपके कंप्यूटर पर वेबकैम लगा होना चाहिए
  • अगर आपके पास यह सारी सुविधाएं मौजूद हैं और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है| तो Face Aadhar Card Download Print सेवा सुरु करें ☑️
  • अब आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और Face Aadhar Card Print करने की वेबसाइट पर जाएं|

Face Aadhar Card download

  • ☑️Face Aadhaar Card Download लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा|
  • जिसमें आपको अपना आधार नंबर या इनरोलमेंट संख्या डालनी होगी |
  • इसके बाद आप कैप्चा कोड भर के सबमिट के बटन पर क्लिक करें |
  • और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जो कि आपको ऊपर पिक्चर के माध्यम से दिखाया गया है |
  • जिसमें आपको अपने FACE को वेरीफाई कर आना होगा |
  • Face को वेरीफाई कराने के बाद आपका Face Aadhaar Card Download हो जाएगा|

How to Download Aadhaar card by showing Face.

Aadhar card Face Download करने के लिए आपको यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| हालांकि यह प्रक्रिया अभी वहां पर आपको शो नहीं करेगी |क्योंकि इसको अधिकारिक रूप से वहां पर नहीं शुरु किया गया है|

लेकिन कुछ समय के लिए इसे शुरू किया गया था जिसे यूआईडीएआई ने बंद कर दिया है इस प्रक्रिया में चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड हो जाता था|

 

Online Face Aadhar card Download  Step By Step

Face Aadhar card Download करने की प्रक्रिया कुछ टाइम चली थी जो कि मैं आपको नीचे बताने जा रहा हूं| जब यह फिर से स्टार्ट होगी तो आपको सूचित कर दिया जाएगा और आप अपना आधार कार्ड चेहरा दिखा कर डाउनलोड कर सकते हैं

  • चेहरा दिखाकर आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हैं |
  • वेबसाइट को सफलतापूर्वक खुलने के बाद Face Aadhaar Card Download के सेक्शन में जाते हैं जहां पर आपको Face आधार डाउनलोड लिखा आएगा|
  • उसके बाद आपको आपना आधार नंबर या इनरोलमेंट आईडी डालना है और आपको नीचे authentication टाइप में अपना फेस चुनना है और आगे बढ़ना है|
  • इसके बाद आपके लैपटॉप या कंप्यूटर का वेब कैमरा चालू हो जाएगा और यहां पर आपको अपने फेस को दिखाना है फेस को दिखाने के बाद कुछ टाइम के अंदर आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा

Note:-Download Aadhaar with Face⏪ करने की घोषणा यूआईडीएआई द्वारा ऑफिशियल अभी नहीं की गई है हो सकता है जल्द में यह सेवा लाइव कर दी जाए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है| इसकी और अधिक जानकारी के लिए यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें |

https://www.youtube.com/watch?v=co9rneSynYg

Aadhar Print Portal PVC Print 

Aadar Card का काम करने वाले भाइयों के लिए बड़ी खबर है| जो भी आधार कार्ड का काम करना चाहते हैं उनके लिए UIDAI द्वारा ऑफिशियल Aadhar Download का Portal शुरू किया गया है इस Portal के माध्यम से सभी VLE भाई यह जो भी आधार कार्ड का काम करना चाहते हैं बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड का काम कर पाएंगे यहां पर आपको केवल आधार कार्ड को डाउनलोड करने की ही सेवा दी गई है यानी कि आप ऑनलाइन ही किसी का भी Aadhar Download और प्रिंट कर पाएंगे (UIDAI Aadhar Print Portal Start )|Aadhar print Online2019

दोस्तों जैसा कि आपको बताया जा रहा है कि आपको UIDAI के द्वारा Aadhar Print का काम करने के लिए UIDAI द्वारा डायरेक्ट  User ID और Password दिया जाएगा इस User ID और Password की मदद से आप ऊपर बताए गए Portal के द्वारा लॉगइन कर पाएंगे| और लोगिन करने के बाद आप यहां से आधार कार्ड को प्रिंट करने और डाउनलोड करने का काम कर पाएंगे |

fraud Aadhar Print Portal warning

Aadhar Print Portal लेने से पहले कुछ जरूरी बातों को जान ले जैसा कि हम आपको बता दें कि आजकल इंटरनेट पर कई प्रकार के Aadhar Print Software आपको कुछ चंद पैसों में दिए जा रहे हैं| और हमारे बहुत सारे दोस्त इसे खरीद रहे हैं |और यह सॉफ्टवेयर यूआईडीएआई द्वारा जारी नहीं किए गए हैं| इसलिए यह ऑफिशियल Aadhar Print Portal नहीं है| अगर आपको भी कोई Aadhar Print Portal देता है तो आप ऐसे पोर्टल लेने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें |

  • फर्जी Aadhar Print Portal के माध्यम से अंगूठा लगाकर Aadhar Download करना बताया जाता है |जो कि सरासर गलत है|
  • फर्जी पोर्टल आपको इंटरनेट पर 100 से ₹500 के बीच में बेचा जाता है जिसे आपको नहीं खरीदना है|
  • यह फर्जी पोर्टल फर्जी डेवलपर के द्वारा बनाया गया होता है| जिनका उद्देश्य केवल पैसे कमाना होता है| अगर आप ऐसे पोर्टल का प्रयोग करते पकड़े जाते हैं तो आपको काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है और यूआईडीआई की तरफ से आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जाती है|
  • Aadhar Print Portal अलग-अलग डोमिन के नाम से बेचे जा रहे हैं अगर कोई भी डोमेन gov.in नहीं है तो बह फर्जी वेबसाइट है| ऐसी वेबसाइट को ध्यान में रखते हुए ही काम करें|

Most:- आने वाले समय में सभी CSCVLE को Aadhar Print का काम मिल सकता है :-

Official Aadhar Print Portal

अब फ्रेंड हम यहां पर Official Aadhar Print Portal ????सेवा के बारे में बात कर लेते हैं यह सेवा यूआईडीएआई द्वारा जारी की गई है इस सेवा में आपको निम्नलिखित सेवाओं का लाभ दिया जाता है|

  • ऑफिशियल Aadhar Print Portal के माध्यम से बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं होता है |
  • यहां पर जो आपको ऑफिशियल Aadhar Print Portal का यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है |
  • यहां से आप अंगूठा लगाकर आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं |
  • यह ऑफिशियल आधार कार्ड डाउनलोड पोर्टल केबल आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए बनाया गया है|
  • आधार कार्ड डाउनलोड पोर्टल का उद्देश्य केवल सामान्य तौर पर आधार कार्ड को डाउनलोड करना है जिसमें कोई भी अतिरिक्त सेवा नहीं मिलती है|

कैसे मिलेगा Aadhar Print Portal का User ID और Password

Aadhar Print का काम करने के लिए User ID और Password↙️ की आवश्यकता होती है| और साथ में उसका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड किया जाता है| जिसको आधार कार्ड का काम मिला हुआ है| क्योंकि उसी के ओटीपी से वेरीफाई करा कर Portal को लॉगइन किया जाता है|

Aadhar Print Portal User ID और Password आपको डायरेक्ट UIDAI द्वारा दिया जाता है| और यह Password उन्हीं लोगों को दिया जाता है| जो पहले से आधार कार्ड का काम करते थे| जिन्होंने आधार सेंटर खोले हुए थे | या फिर जो CSC से आधार सेंटर का काम कर रहे थे| उनको इसका User ID और Password सीधे उनके जीमेल पर भेज दिया जाएगा |

अगर आप भी UIDAI से Aadhar Card Print का काम करते थे या फिर CSC AADHAR CARD PRINT का काम करते थे| तो आप अपने जीमेल को चेक करें आपको भी इसका User ID और Password प्राप्त हो गया होगा और साथ में आपको वहां पर लिंक भी मिली होगी जहां पर आपको लॉग-इन करके इसका काम करना है|

 

FAQ Face Aadhar Download?

Q. फेस दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Ans- आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना फेस दिखा कर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|

Q. क्या मैं अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूँ?

Ans- जी हां आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना आधार नंबर देना है और आपको अपना चेहरा दिखा कर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर लेना है|

Q. मास्क आधार क्या होता है?

Ans- यूआईडी द्वारा आधार कार्ड की सिक्योरिटी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड के आधार नंबर को छुपाया हुआ है जिसमें आखिरी के 4 अंक ही दिखाई देते हैं ऐसे आधार कार्ड को मास का आधार कहा जाता है|

Q. आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • Ans- आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट ( https://eaadhaar.uidai.gov.in/ ) पर जाएं |
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद माई आधार के विकल्प का चयन करें |
  • अब आपको आधार डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा| 

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  http://cscdigitalsevakendra.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Jha

?? नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

? Follow US On Google News

Click Here

? ✅Whatsapp Group Join Now

Click Here

? ✅Facebook Page

Click Here

? ✅Instagram

Click Here

?✅ Telegram Channel 

Click Here

? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New

Click Here

? ✅Twitter

Click Here

? ✅Website 

Click Here

Face Aadhar download

इसे भी देखो:

How can I download my Aadhar card by face?

You can download Aadhar card by showing your face by visiting the official website of Aadhar card.

Can I download my aadhar online?

Yes, you can download your Aadhar card online from the official website of Aadhar card, for this you have to give your Aadhar number and you have to download your Aadhar card by showing your face.

What is masked Aadhar download?

Keeping in view the security and security of the Aadhar card by the UID, the Aadhaar number of the Aadhar card is hidden, in which only the last 4 digits are visible, such Aadhar card is called Aadhaar of the month.

How can I download my Aadhar card fast?

Step 1:To download the Aadhar card, first of all go to the Aadhar card ( https://eaadhaar.uidai.gov.in/ )website.
Step 2: After successfully opening the website, select the option of My Aadhar.
Step 3: Now you have to click on the Aadhar download option.
Step 4: After this you have to enter your Aadhaar number and click on Download Aadhaar.
Step 5: After this your Aadhar card will be downloaded.

Leave a Comment