Viklang Praman Patra,Disability Certificate Online Apply,विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं,viklang certificate | disability certificate download
दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है अब मैं बड़ी आसानी से अपने viklang certificate बनवा पाएंगे जिसमें उन्हें ढेरों सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा भारत में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विकलांग प्रमाण पत्र की शुरुआत की गई है यह सेवा सभी वर्ग के दिव्यांग व्यक्तियों के लिए दी जाती है अगर आप भी विकलांग प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए तरीके को अपना कर अपना viklang certificate बनवा सकते हैं(Disability Certificate online apply )
disability certificate-Viklang Praman Patra
भारत के सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भारत सरकार ने संसद में सन 1995 एक कानून पारित किया सभी अधिकारियों की देखरेख में इस कानून को मान्यता प्रदान की गई इस कानून के तहत उन सभी व्यक्तियों को विकलांगता की श्रेणी में रखा जाएगा जो मनोवैज्ञानिक और मानसिक रूप से यह शारीरिक रूप से विकलांग ताकि श्रेणी में आते हैं|
और इनके लिए विशेष छूट देने का प्रावधान रखा गया इन व्यक्तियों के लिए कितने प्रतिशत इनके अंदर विकलांगता की श्रेणी रखी जाएगी उसी प्रकार से इन्हें रिजर्वेशन का लाभ दिया जाएगा और इसीलिए इन्हें आरक्षण प्राप्त होता है उन सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण दिया जाता है जिनके पास viklang certificate होता है|
disability certificate format
For all the disabled persons of India, the Government of India passed a law in the Parliament in 1995, under the supervision of all the officers, this law was recognized, under this law, all those persons will be placed in the category of disability, who are mentally and mentally disabled. It comes under the physically handicapped so category.
And a provision has been made to give special exemption for these people, what percentage of disability will be placed in them, in the same way they will be given the benefit of reservation and that is why they get reservation. Have a viklang certificate.
विकलांग प्रमाण पत्र के क्या लाभ हैं
सभी विकलांग व्यक्तियों के लिए कुछ विशेष आरक्षण दिया जाता है जिनको निम्न में बताया गया है
- सभी सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाता है
- दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पेंशन का लाभ दिया जाता है
- विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है
- विकलांग व्यक्तियों को सभी शैक्षिक संस्थानों या कॉलेज में विकलांगता की श्रेणी पर आरक्षण उपलब्ध कराया जाता है
- विकलांग व्यक्तियों के लिए रेल किराए बस किराए इत्यादि में छूट उपलब्ध कराई जाती है
- विकलांग व्यक्तियों के लिए सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है
- विकलांग व्यक्तियों के लिए जमीन के आवंटन में प्राथमिकता दी जाती है
- विकलांग व्यक्तियों के लिए सामाजिक सुरक्षा की कई प्रकार की स्कीम चलाई जाती हैं
वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करें
विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- विकलांग अंक के साथ खींची गई लाभार्थी की फोटो
- आधार कार्ड या पहचान पत्र
- पते का प्रमाण पत्र
- भरा हुआ विकलांग प्रमाण पत्र फार्म
- राशन कार्ड की छाया प्रति इत्यादि
Pradhan Mantri Awas Yojana की सूचि 2021 कैसे देखें ?
विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं
- विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार करके आवेदन फॉर्म को भर के तैयार कर ले आवेदन यहां से डाउनलोड कर सकते हैं|
- सारे दस्तावेज तैयार करके viklang certificate बनवाने के लिए सबसे पहले किसी भी ई डिस्टिक किया जन सेवा केंद्र पर जाएं |
- या(इसके अलावा आप सीधे समाज कल्याण विभाग में भी जा सकते हैं या फिर आप सीएमओ चीफ मेडिकल ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं)
- जन सेवा केंद्र या लोकवाणी केंद्र पर जाकर आप वहां पर viklang certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं
- ऑनलाइन आवेदन करवाने के बाद आप का प्रमाण पत्र जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग में भेज दिया जाएगा|
- जैसे आप की जांच पड़ताल शुरू होती है इसके लिए आपको बुलाया जाएगा और सभी जांच पूरी करने के बाद आपके लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा|
Disability Certificate online apply करने में कितना पैसा लगता है?
सरकार द्वारा viklang certificate या डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया को पूर्णता ऑनलाइन कर दिया है और इसके लिए आपको मामूली शुल्क देकर आपका विकलांग प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जाता है|
अगर हम विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक लागत खर्चे की बात करें तो लगभग 50 से ₹100 में आपका विकलांग प्रमाण पत्र बन कर तैयार हो जाता है क्योंकि अब आपको इसके लिए किसी भी आला अफसर या अधिकारी के चक्कर नहीं लगाने होते हैं|
Disability Certificate online apply कहां करें शिकायत?
अगर आप विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जा रहा है और आपने इसकी कई कोशिशें कर ली है तो आप सरकार से इसकी शिकायत कर सकते हैं शिकायत कहां करना है इसके लिए हम आपको कुछ कांटेक्ट नंबर और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं तो अगर आपका viklang certificate ना बने तो आप यहां पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं|
Apply Online Disability Certificate?
- To generate disability certificate, first of all visit the official website.
- As soon as the website will open in front of you, you will see the home page.
- After that click on Apply Disability Certificate on the home page.
- udid card apply online
- A new page will open in front of you
- Now you have to fill this following information here:-
- personal details
- Address and correspondence
- educational details
- Disability Details
- job description
- identification details
- Now you have to upload all your documents here.
- Here now you have to click on the submit button
- By following this procedure you can apply for Disability Certificate and UDID Card
Disability certificate download?
Disability certificate download करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं|
विकलांग प्रमाण पत्र Disability certificate download करने के लिए सबसे पहले यहां क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद आपको राइट साइड में Download your e-Disability Card & e-UDID Card का विकल्प दिखाई देगा|
आपको यहां पर डाउनलोड यह Download your e-Disability Card & e-UDID Card के ऊपर क्लिक करना है|
अब आपके सामने यहां पर लोग इनका पेज आएगा |
अगर आप यहां पर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें|
अगर आप यहां पर से स्टेट नहीं है तो रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक करें|
सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो जाने के बाद यहां पर लॉगिन करें और अपना डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट डाउनलोड करें|
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज?
अगर आपका विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है तो यहां पर आपको मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर दिया जा रहा है यहां पर आप संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और बता सकते हैं कि आपको विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है|
CM Helpline 1076 Toll Free Number
जनसुनवाई पर करें शिकायत दर्ज?
आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो आप जनसुनवाई के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं और बता सकते हैं कि आप का viklang certificate नहीं बनाया जा रहा है जनसुनवाई पर शिकायत दर्ज कैसे कराते हैं इसकी लिंक हमने आपको नीचे दे रखी है यहां पर क्लिक करके आप आसानी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं|
जनसुनवाई पर करें शिकायत दर्ज |