DAP UREA NEW RATE : धड़ाम से गिर गए डीएपी और यूरिया के रेट, खाद के नए रेट जाने, इतना सस्ता मिलेगा अब

DAP UREA NEW RATE : खेतों में गेहूं की बुवाई का कार्य शुरू हो गया है और ऐसे में अब किसानों को खाद की सबसे ज्यादा आवश्यकता है लेकिन हाल ही में देखा गया है कि बाजार में खाद की कमी दिखाई दे रही है जिससे किसानों को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है.|

अगर आप भी चाहते हैं कि सस्ते दामों में खाद खरीदें तो आपको कहां से सस्ते दामों पर खाद मिल सकता है उसके बारे में हम आपको बताएंगे |

DAP UREA NEW RATE

किसानों को किसी भी फसल की पैदावार करने के लिए खाद की अत्यंत आवश्यकता होती है और रवि की फसल के लिए डीएपी और यूरिया जैसे खाद सबसे ज्यादा योगदान देते हैं. बाजार में अचानक से विक्रेताओं ने इसकी कीमत बढ़ा दी है इसलिए किसान अब इसे खरीदने के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं इसे आप सस्ते से सस्ते दामों पर कहां से खरीदेंगे |

अक्टूबर से नवंबर माह में होती है रवि की फसल की बावनी

DAP UREA NEW RATE किसानों को सबसे ज्यादा खाद की जरूरत अक्टूबर से नवंबर के माह में होती है क्योंकि इस माह में रवि की फसल के लिए किसानों को अनाज खेतों में बोना होता है और सभी किसान एक साथ अपनी बुवाई शुरू करते हैं इसके लिए बाजार से एक साथ खाद की बिक्री शुरू हो जाती है और विक्रेता इसका फायदा उठाते हैं और डीएपी और यूरिया खाद के दाम बढ़ा देते हैं |

इसलिए अगर आप एक किसान हैं और आप सस्ते दामों पर डीएपी और यूरिया प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले से ही आपको डीएपी और यूरिया जैसे खाद को अपने पास एकत्रित करके रख लेना होगा जिससे आप समय पर अपनी खेती कर सके |

सस्ते दामों पर कहां से खरीदें डीएपी यूरिया खाद

अगर आप चाहते हैं कि सस्ते दामों पर डीएपी और यूरिया खाद को खरीद पाए तो इसके लिए आपको सरकारी खाद्य दुकानों पर संपर्क करना होगा इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में और प्रत्येक ब्लॉक में सोसाइटी का निर्माण किया गया है |

इसके अलावा आपके डिस्ट्रिक्ट में भी कुछ सरकारी दुकानें हैं जो खाद बेचने का कार्य करते हैं इसके लिए आपको वहां पर अपना आधार कार्ड ले जाना होगा और अपने भूमि की नकल ले जानी होगी उसके बाद आपको वहां से खाद उपलब्ध करा दिया जाएगा |

DAP UREA NEW RATE

सरकार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को डीएपी खाद की प्राइस ₹1350 में उपलब्ध कराई जा रही है | इसके अलावा अगर यूरिया खाद की बात की जाए तो इसकी एक बोरी की वास्तविक कीमत 276.12 पैसे प्रति बोरी है हालांकि अलग-अलग बाजार में विक्रेता इसे अपनी मनमानी के हिसाब से बेच रहे हैं लेकिन अगर आप इसे समय से पहले खरीदते हैं तो आप इसे सस्ते दामों पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – DAP UREA NEW RATE

Leave a Comment