Csc Aadhar Work Start Online,Aadhar Center Registration 2024

CSC AADHAR,Csc Aadhar Work Start Online Aadhar Center Registration | csc aadhar center registration,aadhar center,aadhar center kaise khole 2024,aadhar center registration

सभी CSC VLE जन सेवा केंद्र संचालकों को बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है और साथ ही साथ अगर आप CSC VLE SOCITY से जुड़े हुए हैं | तो आपके लिए और भी सुनहरा मौका है| अब CSC अपने सभी CSC Aadhar Center  शुरू करने जा रहा है तो अगर आप भी CSC Aadhar Center खोलना चाहते हैं|

तो आप इसके लिए कैसे आवेदन करेंगे और कब से Aadhar Center खुल रहे हैं उसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर देने जा रहे हैं कृपया जानकारी को शुरू से लेकर लास्ट तक का जरूर पढ़ें| Csc Aadhar Work Start,Aadhar Center Registration|

?? Aadhar Center Registration 2024 HIGHLIGHTS?
? Name of schemeAadhar Center Registration 2024
? Was launchedgovernment Of India
?objectiveआधार सेंटर का उद्देश्य सभी ग्रामीण इलाकों में आधार की सेवाएं उपलब्ध कराना है
? benefits? आधार सेंटर की मदद से सभी ग्रामीण और नगरीय व्यक्ति अपना आधार कार्ड बनवा पाएंगे या अपने आधार कार्ड में सुधार करवा पाएंगे |
? beneficiaries? Every citizen of India
? states? India
? serviceAadhar Center Registration 2024.
? Official WebsiteClick Here

VLE को मिलेगा CSC Aadhar Center

UIDAI ने सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर को आधार कार्ड में सुधार करने की अनुमति प्रदान कर दी है| सीएससी के द्वारा बताया गया है| की आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है|

लेकिन CSC AADHAR का काम करने के लिए कुछ ही चुनिंदा VLE का चयन किया गया है| जो कि आधार कार्ड में सुधार संबंधी कार्य कर सकेंगे| तो आइए जानते हैं किसको मिलेगा आधार कार्ड सुधार करने का काम सीएससी की तरफ से|????????

हाल ही में CSC AADHAR की तरफ से आई नहीं जानकारी के अनुसार आधार कार्ड में सुधार करने का काम सीएससी बैंक मित्र संचालकों को ही दिया जाएगा| जैसा कि सीएससी द्वारा बताया गया है कि शुरुआत में यूआईडीएआई ने 20000 आधार सेंटर खोलने की मंजूरी प्रदान की है| और सीएससी यह आधार कार्ड करने का काम बैंक मित्र केंद्रों को देना चाहता है|

तो अगर आप भी बैंक मित्र का काम कर रहे हैं| तो आपको आधार कार्ड अपडेशन का कार्य मिल सकता है|

Csc Aadhar Work Start 2024

सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है| हाल ही में नई जानकारी के अनुसार UIDAI ने  लगभग 20000 सर्वजनिक सेवा केंद्रों को ग्राहकों के आधार कार्ड विवरण में अपडेट करने की परमिशन दे दी है| जैसे कि यह सभी केंद्र बैंकों में कार्यरत हैं| UIDAI ने यह अनुमति 24 अप्रैल को ही लागू कर दी थी| जैसे कि हम आपको बता दें कि UIDAI ने CSC e-governance सेवाओं के सीईओ श्री दिनेश त्यागी जी को पत्र भेजा है| जिसमें कहा गया है | कि CSC को  सिर्फ जनसांख्यिकी अपडेट की सुविधा की अनुमति दी जाएगी |

सभी ऑपरेटरों और निवासियों की प्रमाणीकरण सिर्फ दो कारकों से किया जायेगा | अंगुलियों के निशान और आंख की पुतलियों के माध्यम से ही आधार मैं सुधार  किया जा सकता है | जिसके चलते केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि शंकर जी ने सीएससी को इसकी जानकारी मीडिया के द्वारा  अवगत कराइ हैं | श्री रवि शंकर प्रसाद जी ने बताया है| कि गांव के सीएससी को यूआईडीआई के निर्देशों के हिसाब से आधार का काम शुरू कर देना होगा | जिससे कि वह आसानी से आधार का काम अपने गांव के लोगों तक पहुंचा पाएंगे|

सेवा का नाम CSC UIDAI AADHAR WORK
सेवा प्रदाताCSC & UIDAI
CSC UIDAI LOGINClick Here
CSC LOGINClick Here

Aadhae center in csc apply

CSC Aadhar Centre registration document required?

  • ➡️Aadhaar Card
  • ➡️ CSC ID
  • ➡️ BC certificate
  • ➡️पैन Card
  • ➡️बैंक पासबुक
  • ➡️पहचान पत्र
  • ➡️पासपोर्ट साइज फोटो
  • ➡️दुकान का फोटो
  • ➡️किसी सरकारी कर्मचारी का रिटायर्ड प्रमाण पत्र

How will Aadhaar work start In CSC?

CSC UIDAI द्वारा हाल ही में CSC SPV के साथ एग्रीमेंट साइन हो गया है| जिसमें CSC कॉमन सर्विस सेंटर को आधार कार्ड बनाने की मंजूरी मिल गई है| और अब सभी CSC CENTER AADHAR का काम कर पाएंगे | लेकिन इसके लिए जन सेवा केंद्र संचालकों के पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी|

अगर आपके पास भी सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं| और सभी मशीनें हैं तो आप अपना CSC Aadhar Center शुरू कर सकते हैं |

Aadhar Center Registration

जैसा कि दोस्तों आप देख सकते हैं जो भी CSC और UIDAI के बीच एमओयू साइन होता है वह कुछ इस प्रकार से होता है जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है New Aadhaar Centre registration in CSC|

csc aadhar Center  registration?

  • सबसे पहले csc aadhar Center registration की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां दी गई लिंक पर क्लिक करें|
  • वेबसाइट खोल जाने के बाद अपने डिजिटल सेवा पोर्टल से लॉगिन करें|
  • अब आपके सामने csc aadhar Center registration Form दिखाई देगा|

csc aadhar UCL registration Form

  • अब आप यहां पर दिए गए csc aadhar Center registration आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भरें|
  • CSC VLE नेम, सीएससी एड्रेस ,सीएससी की संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर भरनी है|
  • सफलतापूर्वक आवेदन भरने के बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करें|
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन को सफलतापूर्वक सम्मिट कर दें|
  • इसके बाद आपको अपना csc aadhar Center registration नंबर दिखाई देगा इसे नोट कर ले |
  • रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करने के बाद आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं|

How To new Aadhar enrollment Centre Registration?

New CSC Aadhar Center खोलने की प्रक्रिया जल्द ही CSC सेंटर के अंदर मौजूद करा दी जाएगी क्योंकि आने वाले साल 2024 में CSC ने 27 राज्यों में अपने नए Aadhar Center खोलने की घोषणा की है और किसी के साथ दिल्ली में CSC ने अपना आधार पंजीकरण का केंद्र स्थापित कर दिया है और वहां पर आधार पंजीकरण होना शुरू हो गया है और आने वाले हफ्तों में यह काम सभी राज्यों में शुरू कर दिया जाएगा

These people will be able to open Aadhar center?

CSC Aadhar Center खोलने के लिए उन सभी CSC जन सेवा केंद्र संचालकों को सुनहरा मौका दिया जाएगा| जो VLE, CSC के साथ अच्छा काम कर रहे हैं| और उन्होंने CSC के साथ ज्यादा से ज्यादा आधार कार्ड बनाए थे| और जिनके पास पहले से आधार कार्ड बनाने के सभी उपकरण मौजूद हैं जैसे कंप्यूटर लैपटॉप आयरिश स्कैनर फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि

CSC Aadhar Centre start official update?

सीएससी जन सेवा केंद्र खोलने वाले संचालकों के लिए ऑफिशियल सीएससी टि्वटर हैंडल द्वारा अपडेट जारी कर दिया गया है| जिसमें उन्हें बताया गया है कि कहां-कहां पर सीएससी द्वारा आधार केंद्र खोले गए हैं| और कितने लोगों को इसका आधार केंद्र मिल रहा है और किन जगहों पर आधार सेंटर खोले जा रहे हैं|

Aadhar center start in patna

क्या सभी VLE फिर से खोल पाएंगे CSC Aadhar Center?

जैसा कि प्यारे दोस्तों हम आपको बता दें कि अब CSC AADHAR CENTER सभी VLE को मिलना मुमकिन नहीं है| क्योंकि ज्यादा से ज्यादा आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं| और अभी हाल ही में आधार के डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ ना हो इसलिए UIDAI ने सभी जगह आधार केंद्र देने की अनुमति नहीं दी है| आधार केंद्र किसी सरकारी या किसी अर्ध सरकारी जगह पर ही खुल सकते हैं|

अगर कोई किसी पर्सनल जगह पर एक आधार केंद्र चलाना चाहता है| तो उसके लिए इसकी मंजूरी नहीं मिल सकती है हाल ही में सीएससी ने आधार केंद्र की शुरुआत की है लेकिन यह Aadhar Kendra UIDAI के द्बवारा बड़ी  संस्थाओं में ही खोले जा रहे हैं|

तो अगर आप भी अपनी किसी एक सीएससी सेंटर में आधार केंद्र खोलने के लिए मशीन खरीद रहे हैं| तो यह मुमकिन नहीं है आप इसके लिए ज्यादा पैसा ना फसाएँ पूरी जानकारी करने के लिए आप अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर से एक बार जरूर संपर्क करें

CSC open new 3000 Aadhar correction centre?

सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर ने अपने तीन हजार आधार केंद्र शुरू कर दिए हैं और यह केंद्र भारत के सभी राज्यों में आधार में सुधार करने संबंधी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं इसके साथ-साथ आप आधार सेंटर से आधार कार्ड को भी आसानी से डाउनलोड करवा पाएंगे अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपके नजदीकी क्षेत्र में नया आधार केंद्र कहां खोला गया है तो आप इसके लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमने ऊपर दे रखी है

Will Aadhaar Center be opened by DSC at Distic Level too? क्या डिस्टिक लेवल पर भी आधार सेंटर खोले जाएंगे सीएससी द्वारा

बहुत से सीएससी संचालकों के मन में यह सवाल है कि अगर हम अपने डिस्ट्रिक्ट में काम कर रहे हैं तो क्या वहां पर सीएससी द्वारा सभी डिस्ट्रिक्ट में एक-एक आधार केंद्र खोला जाएगा|

तो प्यारे दोस्तों हम आपको बता दें कि CSC ने अभी इसकी घोषणा पूरी तरीके से नहीं की है| और अगर सभी जिलों में आधार केंद्र खोले जाएंगे तो CSC के ऑफिस में ही खोले जाएंगे और अभी इसकी मंजूरी सीएससी द्वारा और यूआईटी द्वारा नहीं दी गई है|

तो कृपया अगर आप सीएससी से Csc Aadhar Work Start अपनी खुद की जगह आधार केंद्र खोलने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए जानकारी होनी चाहिए कि आधार केंद्र सरकारी जगह ही खुल सकते हैं या किसी अन्य सरकारी परिसर में

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  http://cscdigitalsevakendra.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Jha

?? नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

? Follow US On Google NewsClick Here
? ✅Whatsapp Group Join NowClick Here
? ✅Facebook PageClick Here
? ✅InstagramClick Here
?✅ Telegram Channel Click Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
? ✅TwitterClick Here
? ✅Website Click Here

Leave a Comment