make Aadhar card of physical handicap people : विकलांग व्यक्तियों का आधार कार्ड कैसे बनाते हैं

विकलांग व्यक्तियों का आधार कार्ड कैसे बनाते हैं | How To make Aadhar card of physical handicap people | physical handicap person Aadhar card apply

हेलो दोस्तो अगर आप विकलांग व्यक्तियों के आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं आधार कार्ड विकलांग व्यक्तियों का कैसे बनता है और उसे बनाने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है तो हम आपको आपकी इन सभी समस्याओं का समाधान करने वाले हैं आप सभी विकलांग व्यक्तियों का आधार कार्ड बड़ी ही आसानी से बनवा सकते हैं चाहे वह अपंग हो या फिर नेत्रहीन सभी व्यक्तियों के आधार कार्ड बड़ी ही आसानी से बन जाते हैं ?

handicap person Aadhar card apply 2023

Dear friends, if you are physically handicapped or any of your family or your friends are physically disabled and are getting worried to make your Aadhar card, then we have told you below how you can make Aadhar card for disabled persons. are |

So you follow the process given below. And you can get the Aadhar card of all these types of disabled people, whether it is Lame, Deaf, Blind, you can get their Aadhar card made by enrolling all of them. You won’t have any problem with that. | Let us now know that UIDAI has made arrangements for making Aadhar card for all types of physically disabled persons

Aadhar card of physical handicap people

आधार एग्जाम कैसे देंClick Here
आधार यूआईडी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करेंClick Here
आधार सेंटर कैसे खोलेClick Here
आधार सुधार केंद्र कैसे खोलेंClick Here
सीएससी से आधार सेंटर कैसे खोलेClick Here
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करेंClick Here
Aadhar ucl registrationClick Here
Aadhar Centre registrationClick Here
Aadhar Open PasswordClick Here
Aadhar print serviceClick Here

कहां बनते हैं विकलांग व्यक्तियों के आधार कार्ड (Where are the Aadhaar card of disabled persons)

विकलांग व्यक्तियों के आधार कार्ड आप दो तरीके से बनवा सकते हैं

  1. कैंप के माध्यम से :))-आपके शहर या गांव में विकलांग व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाने हेतु कैंप लगाए जाते हैं तो आपके शहर में जब भी विकलांग व्यक्तियों का कैंप लगाया जाए तो आप वहां पर जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं ध्यान रखें कि यह कैंप केवल विकलांग व्यक्तियों के लिए ही लगाया जाता है जिसमें सभी विकलांग व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाए जाते हैं जो कि गवर्नमेंट की तरफ से पूर्ण अप्रूव होता है
  2. सीएससी केंद्र के माध्यम से:))-आप अपने शहर की किसी भी नजदीकी csc center के पास जाकर जहां पर आधार कार्ड का काम होता है वहां से आप उनसे विकलांग व्यक्तियों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं

Aadhar card of physical handicap people Apply डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी ?

विकलांग व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाने हेतु आप नीचे बताए गए किसी भी दस्तावेज का एड्रेस प्रूफ और ID प्रूफ हो और जिस पर फोटो चिपकाया गया हो और सत्यापित हो उसके द्वारा आप आधार कार्ड को बनवा सकते हैं इसके कुछ प्रूफ नीचे बताए गए हैं |

  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • डाकघर की पासबुक
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पहचान पत्र
  • बिजली का बिल( 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए )
  • पानी का बिल( 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए )
  • टेलीफोन काबिल( 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए )
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
  • बीमा की पॉलिसी
  • बैंक द्वारा लेटर हेड पर जारी किया गया फोटो द्वारा पत्र
  • नरेगा का जॉब कार्ड
  • शस्त्र लाइसेंस
  • वेतन भोगी फोटो कार्ड
  • किसान फोटो पासबुक
  • माता पिता का पासपोर्ट (नाबालिग के मामले में)
  • गैस कनेक्शन का बिल ( 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए )
  • डाक विभाग द्वारा जारी किया गया नाम और फोटो का होने का पता
  • वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • ग्राम पंचायत सरपंच  द्वारा जारी किया गया  प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए )

कैसे बनाया जाता है विकलांग व्यक्तियों का आधार कार्ड (How to create a Aadhar card for disabled persons)

विकलांग व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाने के लिए कोई अलग से कार्यवाही नहीं करनी होती है बस आपको विकलांगता का सर्टिफिकेट और जन्म प्रमाणपत्र और एड्रेस प्रूफ लेकर किसी भी आधार केंद्र पर जाना होता है और आधार ऑपरेटर आप के उस अंग को उस आधार सॉफ्टवेयर की मदद से उस अंग को Close chek mark कर देता है|

और मशीन को आदेश देता है उस व्यक्ति का यह अंग नहीं है और वह एक विकलांग व्यक्ति है तो फिर उस व्यक्ति को अपने उन अंगों की छाप नहीं देनी होती है जिनसे वह अपंग है जैसे मान लीजिए उस व्यक्ति की एक आंख नहीं है तो उसकी केवल एक ही आँख को स्कैन किया जाएगा और अगर उसका एक हाथ नहीं है तो उसके केवल एक ही हाथ को स्कैन किया जाएगा ?

ADHAR CARD ENROLLMENT FOR PHYSICALLY DISABLED or HANDICAPPED PERSON 

  • सबसे पहले, अपने किसी परिवार के सदस्य के साथ नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेण्टर जायँ |
  • आधार केंद्र पर अपने सभी डॉक्यूमेंट साथ ले जाना है और विकलांग प्रमन पत्र भी ले जाना है और सभी दस्ताबेज ओरिजिनल होना चाहिए.
  • अगर आपके यहाँ ऑनलाइन aponment की सुविधा उपलब्ध हो तो पहले हीं ऑनलाइन UIDAI के साइट से अपना अपॉइंटमेंट बुक करें |
  • अब आपको आधार ऑपरेटर से आधार एनरोलमेंट फॉर्म मांगना है |
  • इसके बाद आपको आधार एनरोलमेंट फॉर्म को अच्छी तरह से सही जानकारी के साथ भरे ले|
  • इस फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी आईडी प्रूफ के हिसाब से होनी चाहिए |
  • अब आपको आधार ऑपरेटर से कहना है कि आप शारीरिक रूप से विकलांग है और अपना विकलांगता प्रमाण पत्र भी दिखाना है|
  • अब आपको अपना फॉर्म और सभी दस्तावेज आधार ऑपरेटर के पास जमा करने हैं|
  • अगर आपके आधार केंद्र में विकलांग व्यक्तियों के लिए अलग से कोई स्थान बनाया गया है तो आप वहां पर जाकर बैठ जाए और अपना समय आने का इंतजार करें|
  • अब आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर द्वारा आपका आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी|
  • आधार ऑपरेटर आपकी सारी जानकारी ऑनलाइन भरेगा इसके बाद आपकी डेमोग्राफिक अपडेट करेगा |
  • आधार सुपरवाइजर आपके दस्तावेजों को अपलोड करेगा और आपको सभी जानकारी दिखाएगा|
  • इसके बाद आप यहां से अपनी सभी जानकारी को पढ़ने अगर आपको सब कुछ सही लगता है तो आप ऑपरेटर को बता दें|
  • अब आपके फिंगरप्रिंट और आयरिश स्कैन की जाएगी और यह सभी बायोमेट्रिक को अपलोड किया जाएगा |
  • आधार एनरोलमेंट आवेदन सफलतापूर्वक भरे जाने के बाद आपको इसकी रसीद दे दी जाएगी
  • एनरोलमेंट स्लिप के माध्यम से अपने आधार कार्ड की स्थिति जांच सकते हैं |
Aadhar card of physical handicap people

1 thought on “make Aadhar card of physical handicap people : विकलांग व्यक्तियों का आधार कार्ड कैसे बनाते हैं”

Leave a Comment