CSC GAS AGENCY APPLY-CSC Gas Distributer Registration 2022

CSC GAS AGENCY APPLY,Csc Gas Distributer Registration,gas cylinder by CSC GAS centre,CSC Gas vitrak kendra

CSC GAS AGENCY APPLY-  कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के लिए एक नई खुशखबरी आ गई है जिसमें VLE ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अब गैस वितरक केंद्र बन जाएंगे और वह अपने कॉमन सर्विस सेंटर पर ग्रामीण इलाकों में गैस जैसी सेवाओं को मुहैया कराएंगे इसमें सीएससी का सभी गैस कंपनियों के साथ एमओयू साइन हो गया है| और जल्द से जल्द सीएससी यह सेवाएं अपने पोर्टल पर लांच कर देगा अभी सीएससी में 350 सेवाएं कार्य कर रही हैं और पूरे देश में लगभग 3:30 लाख कॉमन सर्विस सेंटर चल रहे हैं चलिए नीचे जान लेते हैं VLE किस तरीके से गैस वितरक का कार्य कर पाएंगे |

Ujjwala Yojana online book gas cylinder by CSC GAS centre |

Pradhan mantri ujjwala yojana का CSC के साथ सभी गैस एजेंसी के हस्ताक्षर हो चुके हैं इस बात पर सभी कंपनियों के साथ में जो आपका उज्जवला योजना है उसके अंतर्गत VLE काम करेगा|

जो लोगों को लाभ नहीं मिला है उनको फ्री ऑफ कास्ट लाभ दिलाएगा सब कुछ और साथ ही साथ VLE अपने csc केंद्र पर 7 सिलेंडर रख पाएगा और VLE अपने स्टोर में 7 सिलेंडर खत्म होने पर ऑनलाइन ही उसको रिक्वेस्ट डालनी होगी और फिर से 7 सिलेंडर आपके यहां पर पहुंचा दिए जाएंगे 2 घंटे के अंदर नजदीकी जो भी सिलेंडर गोदाम होगी वहां से आपको सिलेंडर मिलेगा और साथ मैं VLE को login करने का एक पोर्टल दिया जायेगा जिसमे बह ग्राहक का KYC करेंगे और उसकी पात्रता को देखेगा अगर गरहक इसके पात्र होता है तब CSC केंद्र संचालक उसको गैस कनेक्शन मुहैया करा देगा |

CSC GAS AGENCY APPLY  लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए |

  • गैस एजेंसी लेने के लिए सीएससी केंद्र संचालक के पास परमानेंट ऐड्रेस और उसके पास गैस सिलेंडर रखने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए |
  • VLE की योग्यता 10 या 12 पास से अधिक होनी चाहिए |
  • सीएससी द्वारा VLE के केंद्र की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही गैस वितरक केंद्र खोलने के लिए परमिशन दिया जाएगा |
  • इसके अलावा भी VLE के पास बैंक बैलेंस और डिपॉजिट राशि होनी चाहिए |

सीएससी गैस वितरक केंद्र खोलने के लिए और गैस रिफिल बुकिंग करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और सीएससी गैस वितरक की वेबसाइट पर जाएं |

CSC GAS AGENCY APPLY
Csc Gas vitarak kendra

CSC GAS AGENCY APPLY

  • Log In Digital seva Click Hare :- https://services.csccloud.in/MOP/Default.aspx
  • लिंक पर क्लिक करके अपने आप को लॉगइन करें लॉगइन करने के बाद यहां पर अपने आप को रजिस्टर्ड करें|
  • अभी हाल ही में उड़ीसा राज्य में यह सर्विस शुरू हुई है |
  • जल्दी सभी राज्यों में गैस वितरक केंद्र की स्थापना हो जाएगी और आप काम करना शुरू कर पाएंगे|
  • लिंक पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक करते रहें

CSC GAS AGENCY APPLY

अभी यह जानकारी सभी इंटरनेट आज न्यूज़ पेपर पर बताई गई जानकारियों के अनुसार दिखाई गई है इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप सीएससी और गैस एजेंसी के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर लें और यहां पर कुछ कमी या गलती पाई जाती है तो इसका यह वेबसाइट जिम्मेदार नहीं है|

CSC GAS

Leave a Comment