Start new Aadhar card centre, नया आधार कार्ड केंद्र खोलें।

How to open new Aadhar centre,नया आधार केंद्र खोलने के लिए कैसे अप्लाई करें ?

आधार कार्ड बनाने वालों के लिए बड़ी खबर जैसा कि आप सब को पता है कि यूआईडीएआई के निर्देश अनुसार सभी पुराने आधार केंद्र को बंद कर दिया गया है और अब आपको कहीं पर भी अनुचित जगह पर आधार केंद्र दिखाई नहीं देगा |

अब आधार केंद्र को सरकारी दफ्तर में खोलने का फैसला लिया गया है और यह काम सभी बैंकों को सौंपा गया है लेकिन बैंक इसमें लापरवाही बरत रही हैं और सही तरीके से आधार कार्ड नहीं बना रही हैं और कहीं जगह पर तो अभी भी आधार केंद्र खोले ही नहीं गए हैं |

जिसमें लोगों को काफी ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड मशीन है तो आप बैंक के साथ मिलकर आधार काम शुरू कर सकते हैं

Start New Aadhar Card Centre

आप अपने शहर कस्बे में आधार का काम शुरू कर सकते हैं और इसमें आपको अच्छा कमीशन भी मिल जाता है अगर आप काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए तरीकों के साथ चलना होगा जिसमें आप के पास नीचे दी गई जरूरी दस्तावेज और आपके पास आधार मशीन होनी चाहिए अगर आपके पास आधार मशीन है और आधार बनाने से संबंधित सभी उपकरण है तो आप आधार का काम शुरू कर सकते हैं जिसमें आप नया आधार कार्ड पंजीकरण आधार कार्ड सुधार आधार कार्ड प्रिंट आधार कार्ड डाउनलोड इत्यादि काम शुरू कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

What is procedure open new Aadhar centre आधार केंद्र खोलने के लिए क्या करना होगा !!

अगर आप आधार केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप के पास आधार कार्ड बनाने संबंधी सभी जरूरी उपकरण होने चाहिए उसके अलावा आपके पास यूआईडीएआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए अगर आपके पास यह सभी जरूरी दस्तावेज और उपकरण है तो अब आपको अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा क्योंकि अब जो भी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं वह बैंक के द्वारा बनाए जा रहे हैं बैंक खुद ही अपना रजिस्ट्रार है और वह खुद ही इनरोलमेंट एजेंसी है इसलिए यूआईडीएआई ने यह काम अब स्वेम बैंक को ही सौंप दिया है |

Aadhar card centre 2021

 आपको बैंक के कर्मचारियों से जाकर मिलना होगा और आप को बताना होगा कि आप उनकी बैंक में आधार केंद्र खोलना चाहते हैं और आप इसके लिए तैयार हैं और आप आधार केंद्र चला सकते हैं और आधार कार्ड बनाना भी जानते हैं और आपको उन्हें अपने जब सभी जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे और उन्हें यह भी बताना होगा कि अब आधार केंद्र केवल बैंकों में ही चलाए जा सकते हैं यह सभी जानकारी देने के बाद बैंक के कर्मचारी या बैंक मैनेजर आपको इसके आगे की जानकारी दे देगा और आपकी किरडेनसीएल फाइल भी तैयार करवा देगा साथ में आपकी डिवाइस भी रजिस्टर्ड करा देगा जिससे आप बैंक के माध्यम से आधार केंद्र खोल कर अपना काम शुरू कर सकते हैं इसमें आपको बैंक के अंदर बैठकर ही काम करना होगा !

Open new Aadhar card centre document list and equipment

  • UIDAI certificate
  • Aadhar card
  • Pan card
  • Laptop
  • Printer
  • Iris scanner
  • Fingerprint scanner
  • GPS tracker
  • etc.

Note:-The information given here has been obtained from a number of online sources and there is no cure for this. It is very cautious that if there is a fault in this, then this website is not responsible for it. For more information, visit the official website of UIDAI

Leave a Comment