Oppo – Vivo को बाज़ार से भागने आ रहा है, OnePlus का नया स्मार्टफोन ! सबसे कम कीमत में मिलेगा यह जबरदस्त फीचर्स वाला फोन

OnePlus Nord CE 3 5G 2023: OnePlus भारतीय जल्द ही अपने नये 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 को लांच करने की तैयारी में है। यह इसी साल फेब्रुअरी 2022 में लॉच हुए Nord CE 2 5G का सक्सेससर है। OnePlus Nord CE 3 की कीमत 25,000 रुपए से काम होने की अनुमान लगाई गई है। हालही में इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ फीचर्स व स्पेसिफिकेशन लीक्स के माध्यम से हमे पता चले हैं जिन्हे हम आज इस पोस्ट में कवर करने वाले हैं।

OnePlus Nord CE 3

OnePlus Nord CE 3 5G Specifications

इस बार OnePlus Nord CE 3 में 6.7-inch की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 120Hz refresh rate को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसके डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन और Punch Hole कैमेरा कटआउट दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 108MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 5,000mAh की बड़ी battery के साथ आएगा जो की 67W USB to Type C Fast Charging को सपोर्ट करेगा। OnePlus Nord CE में Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। यह 6 nm पर बेस्ड Octa-core प्रोसेसर है जो की 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE 3 5G - Featured Image
OnePlus Nord 5G Specifications and Price in India

OnePlus Nord CE 3 5G extra Specifications

स्मार्टफोन डाटा सिक्योरिटी के लिये इसमें साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है साथ ही कनेक्टिविटी और स्टोरेज को एक्सपैंड करने के लिए इसमे hybrid sim tray है। इसके अलावा इसमें NFC और Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। कलर और मॉडल्स की बात करें तो पुराने OnePlus Nord CE 2 5G के जैसा इस बार OnePlus Nord CE 3 5G में भी (Blue और Gray) दो कलर ऑप्शन और (6GB + 128GB, 8GB + 128GB) RAM व Storage ऑप्शन मिल सकता है।

OnePlus Nord 5G Price in India

OnePlus Nord CE 3 5G की शुरुआती कीमत लग़भग 24,999 रूपये रखे जाने का अनुमान लगाया जा रह है।

OnePlus CE 3 5G से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

OnePlus Nord 5G BuyClick Here
Motorola G52 Flipkart Website Link Click Here
Poco M4 Pro Flipkart Website Link Click Here
Join Our Telegram Group Link Click Here
Google News Link Click Here
Motorola G52 vs Poco M4 Pro से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

Leave a Comment