DigiPay How To Download And Install Step By Step In CSC

What is CSC digipay | DigiPay How To Download And Install Step By Step In CSC

हेलो दोस्तों आप सभी को पता होगा कि CSC के अंदर वित्तीय सेवाओं को शुरू करने के लिए DIGIPAY सर्विस को शुरू किया गया है इस सर्विस की मदद से आप बैलेंस इंक्वायरी कैश डिपाजिट कैश विड्रॉल आधार सीडिंग आदि सेवाओं का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं हाल ही में अभी कैश डिपाजिट सर्विस को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है|

 

लेकिन सीएससी द्वारा यह बताया जा रहा है कि जल्द ही CSC के अंदर नकदी जमा नकद निकासी और बैलेंस इंक्वायरी की सभी सेवाएं पूर्ण रुप से शुरू की जाएगी लेकिन अभी सॉफ्टवेयर में पैसे की निकासी और बैलेंस इंक्वायरी जैसी सेवाएं सुचारु रुप से काम कर रही हैं और यह बिल्कुल निशुल्क है तो आप भी सीएससी ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं तो इस DIGIPAY सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके इन सेवाओं का लाभ अपने ग्रामीण इलाकों में पहुंचा सकते हैं नीचे आपको कैसे इनस्टॉल करना है पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप समझाई जा रही है|

CSC Digipay Download Important Points

Scheme Name CSC Digipay Banking Services
Scheme Provider CSC e-governance Private India Limited
CSC Digipay 6.0 Download CLICK HERE
CSC Official WebsiteCLICK HERE
CSC DIGIPAY MOBILE APPCLICK HERE
DigiPay Commission ListCLICK HERE

Download CSC Digipay Software Step by step ?

प्रिय सीएससी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक आप सभी DIGIPAY सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी सुविधा अनुसार अपने DIGIPAYसॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ अपने फिंगर प्रिंट डिवाइस के ड्राइवर को भी डाउनलोड कर सकते हैं ?

  • DIGIPAY SOFTWARE
  • FINGER PRINT DRIVER
  • STARTEK WINDOWS
  •  MANTRA
  •  MORPHO
  •  SECUGEN CORPORATION
  •  PRECISION BIOMETRIC
  •  IRIS
  • JAVA
  • MICROSOFT .NET FRAMEWORK 4.5
  •  VISUAL C++ 2010 REDISTRIBUTABLE FILE

How to install digipay driver step by step ..

  • Step (1)– सबसे पहले आप ऊपर दिए गए DIGIPAY सॉफ्टवेयर और अपने फिंगर प्रिंट डिवाइस के सभी ड्राइवर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके रखें और अगर किसी फाइल को एक्सट्रेक्ट करना हो तो उस फाइल को नार्मल फाइल में एक्सट्रेक्ट कर लें.
  • Step(2)-इसके बाद आप बिजी भी सॉफ्टवेयर को राइट क्लिक करके Run AS एसिड मिनिस्टर पर इंस्टॉल करें.
  • Step(3)- आपका DIGIPAY सॉफ्टवेयर सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आपको अपनी फिंगर प्रिंट डिवाइस के ड्राइवर को इंस्टॉल करना होगा अगर आप मोरफो डिवाइस का प्रयोग कर रहे हैं तो आप उसके ड्राइवर को इंस्टॉल करें आपको ध्यान रखना होगा कि आपका सिस्टम 32 bit का है तब आपको 32bit ड्राइवर डाउनलोड और इंस्टॉल करने होंगे और अगर आपका सिस्टम 64 bit का है तो आपको 64 बिट के ड्राइवर डाउनलोड और इंस्टॉल करने होंगे
  • Step(4)-सभी ड्राइवर इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको चेक करना है कि आपका सॉफ्टवेयर खुल रहा है या नहीं अगर आपका सॉफ्टवेयर नहीं खुल रहा है उसमें कोई अगर आ रही है तो आपको देख लेना है कि क्या उसमें Java सही से इंस्टॉल है या नहीं या फिर उसमें फ्रॉम वर्क इंस्टॉल है या नहीं इन सबके लिंक भी आपको ऊपर मिल जाएंगे तो अगर आपका इनमें से कोई इंस्टॉल नहीं है तो आप उन्हें भी इंस्टॉल कर लें इसके बाद आपका Digipay चलना स्टार्ट हो जाएगा .
  • सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर और ड्राइवर इंस्टॉल करने के बाद भी आप DIGIPAY नहीं चला पा रहे हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें आपके सुझाव आमंत्रित हैं

Digipay 6.5 cash DIposit Live

सीएससी Digi Pay पर चलाने वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है अब आप सीएससी डिजिपय नए वर्जन सिक्स पॉइंट 5 के साथ कैश डिपाजिट का काम शुरू कर सकते हैं सीएससी के नए अपडेट अनुसार अब आप 23 बैंकों का पैसा जमा कर सकते हैं अगर आपने अभी तक अपने सीएससी डिजि पय सिक्स पॉइंट फाइव को अपडेट नहीं किया है तो आप पुराने वर्जन को नए वर्जन के साथ अपडेट कर सकते हैं अपडेट करने के बाद आपको सीएससी डिजिपय सिक्स पॉइंट फाइव में नए फीचर्स देखने को मिलेंगे उसमें आप कैश डिपाजिट का काम शुरू कर सकते हैं

2 thoughts on “DigiPay How To Download And Install Step By Step In CSC”

Leave a Comment