SHG Code CSC Registration 2021 – सीएससी ग्राहक सेवा केंद्र पंजीकरण

SHG Code CSC Registration 2021 – CSC ग्राहक सेवा केंद्र पंजीकरण | CSC पंजीकरण 2021 शुरू  | Self Help Group CSC Registration

CSC Jan Seva kendra खोलने बालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है जो भी व्यक्ति CSC Jan Seva kendra खोलना चाहता है तो इस की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है आप ऑनलाइन आवेदन करके अपने गांव क्षेत्र कस्बे में Jan Seva kendra खोल सकते हैं Jan Seva kendra के अंतर्गत सरकारी और अर्ध सरकारी 300 से ज्यादा सर्विस से कार्य करती हैं (CSC Registration)

SHG Code CSC Registration important information

Service NameSHG Code CSC Online Apply
SHG Code CSC RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here
CSC RegistrationClick Here

CSC ग्राहक सेवा केंद्र क्या है

प्यारे दोस्तों आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि यह CSC Jan Seva kendra क्या होता है तो हम आपको बता दें कि यह Jan Seva kendra ग्रामीण और शहरी इलाकों में आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए b2b और b2c सर्विस मुहैया कराता है जैसे कि आप सबको पता है कि ग्रामीण क्षेत्र काफी रूप से पिछड़े हुए हैं उन्हें किसी भी सरकारी या अर्ध सरकारी सेवा का लाभ लेने के लिए शहरों और सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने होते हैं इन्हीं की सहूलियत के लिए CSC Jan Seva kendra के निर्माण किए गए हैं|

जो कि सरकारी सेवाओं को सीधे ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाते हैं इन सेवाओं में जैसे बिजली का बिल भुगतान करना नल का बिल भुगतान करना मोबाइल रिचार्ज करना डीटीएच रिचार्ज करना पैन कार्ड बनवाना आय जाति निवास से संबंधित कार्य बैंकों से पैसे निकासी करना नरेगा जॉब कार्ड संबंधी कार्य प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आयुष्मान भारत योजना इत्यादि सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ इन CSC Jan Seva kendra के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है इसी के लिए इन CSC Jan Seva kendra का निर्माण किया गया है

CSC Jan Seva kendra के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं

  • बीमा संबंधी सेवाएं
  • पासपोर्ट बनवाना
  • एलआईसी एसबीआई आईसीआई इत्यादि का प्रीमियम लेना
  • आय जाति निवास जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना
  • पेंशन सेवाएं
  • पैन कार्ड सेवाएं
  • राशन कार्ड सेवाएं
  • पहचान पत्र सेवाएं
  • आधार सेवाएं
  • बैंकिंग सेवाएं
  • रेल टिकट बुकिंग
  • मोबाइल रिचार्ज
  • डीटीएच रिचार्ज
  • एग्रीकल्चर सेवाएं इत्यादि
  • ऐसी 300 से ज्यादा सेवाएं CSC Jan Seva kendra के अंतर्गत दी जाती हैं

CSC लेने के लिए कितने पैसे देने होते हैं और इसके क्या चार्जेस हैं

CSC की सेवाएं बिल्कुल फ्री में दी जाती हैं सीएसपी लेने का किसी से एक भी रुपया चार्ज नहीं किया जाता है आप बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके बिल्कुल फ्री में CSC Jan Seva kendra अपने गांव या शहर में खोल सकते हैं यह बिल्कुल फ्री में भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाला पोर्टल है

CSC खोलने के लिए क्या-क्या जरूरी दस्तावेज होने चाहिए

  • सबसे पहले आप के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर्ड होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • कैंसिल चेक
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

SHG Code CSC Registration Online Apply

  • CSC Jan Seva kendra खोलने के लिए सबसे पहले यहां दी गई लिंक पर क्लिक करें और CSC रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने मीनू बार CSC Registration लिखा दिखाई देगा आपको बटन पर क्लिक करना है|
  • CSC Registration के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा |
  • जहां पर आप से सबसे पहले आपका र मोबाइल नंबर मांगा जाएगा |
  • आपको यहाँ पर Self Help Group मैं रजिस्टर व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालना है, और सबमिट करना है |
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने फिर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जो आपको आगे ओटीपी डालना होगा ओटीपी डालकर आप फिर से सम्मिट करें|
  • अब आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी ईमेल आईडी डालने के बाद आपके ईमेल आईडी पर फिर से एक ओटीपी भेजा जाएगा और रजिस्ट्रेशन के पेज पर आपसे ईमेल पर आया हुआ ओटीपी मांगा जाएगा आपको अपनी ईमेल से ओटीपी देखकर रजिस्ट्रेशन के पेज पर ओटीपी डालना है और सबमिट करना है
  • ओटीपी सबमिट करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा |
  • इसके बाद आपको सेल्फ हेल्प ग्रुप में रजिस्टर्ड मेंबर की सारी जानकारी भरनी है |
  • जिसमें आप से आपका नाम आपकी वर्चुअल आधार आईडी आप की जन्म तिथि आपका जेंडर आपका राज्य जिला इत्यादि जानकारी मांगी जाएगी आपको सही सही जानकारी भरना है और आवेदन को सबमिट करना है|
  • इसके बाद आप केवाईसी के पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपने आप को वेरीफाई कराना होगा |
  • इसके लिए आप के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको OTP प्रक्रिया को वेरीफाई कराना है और अपनी केवाईसी संपन्न करनी है |
  • KYC संपन्न करने के बाद आपके सामने अगला रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे आपके सेंटर की जानकारी मांगी जाएगी और साथ में आपका कैंसिल चेक अपलोड करने को बोला जाएगा |
  •  वहां पर आप अपनी बेसिक जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और आवेदन को फाइनल सबमिट कर दें|
  • आवेदन को फाइनल सबमिट करने के बाद आपको वहां पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा जिसे आप संभाल कर रख सकते हैं इससे भविष्य में आप अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकते हैं

यह सभी प्रक्रिया आपको नीचे वीडियो के माध्यम से समझाई गई है तो अगर आपको कुछ समझ नहीं आता है तो नीचे वीडियो अवश्य देख लें

SHG Code CSC Registration Status Check 

अगर आपने भी SHG Code CSC Registration किया है,  तो आप इसके लिए अपना SHG Code CSC Registration कैसे देखेंगे | यह जानने के लिए यहां पर दी गई है प्रोसेस जाने

  • SHG Code CSC Registration Status Check  करने के लिए सबसे पहले यहां पर दी गई लिंक पर क्लिक करें और csc status की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं|

CSC Status

  • SHG Code CSC Registration करने की वेबसाइट खुलने के बाद आपको यहां पर सबसे पहले अपना एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर डालना है|
  • यह रेफरेंस नंबर आपको csc registration करते टाइम मिला होगा|
  • और साथ में यह आपकी ईमेल ID पर भी भेजा जाता है वहां से जाकर आप इसे देख सकते हैं
  • उसके बाद नीचे आपको यहां पर कैप्चा CODE भरना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके csc status आपको दिखा दिया जाएगा और अगर आपकी CSC ID यीशु कर दी गई होगी तो आपको आपकी CSC ID भी दिखाई देगी |

SHG Code CSC Registration

Leave a Comment