CSC Online Registration To get CSC SHG Code Full Prossis | csc rdd code | CSC Online Registration
नमस्कार प्यारे दोस्तों आज हम आपको यहां पर बताने वाले हैं कि आप CSC ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए एचडी CODE कैसे प्राप्त कर पाएंगे (CSC Online Registration To get CSC SHG Code) और यह CODE किन लोगों को मिल पाएगा अगर आप भी CSC कॉमन Jan Seva Kendra खोलना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बड़ी ही महत्वपूर्ण हो सकती है और यहां से आप नया Jan Seva Kendra खोलने के लिए आवेदन कर पाएंगे तो पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें |
Get CSC SHG Code Full Prossis
CSC Registration : CSC फ्रंट-एंड सर्विस डिलीवरी पॉइंट हैं जो आवश्यक सार्वजनिक उपयोगिताओं और गैर-सरकारी SEVAओं को अंतिम उपभोक्ता (जो मूल रूप से ग्रामीण आबादी है) को वितरित करने के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के साथ सक्षम हैं। अपना CSC एक पैन इंडिया नेटवर्क है जो भारत को एक डिजिटल राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर Yojna Digital India Program के तहत एक Yojna है।
यह राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस Yojna (NeGP) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DEITY), संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सरकार द्वारा तैयार किया गया था। भारत की। Apna CSC Online दुनिया के सबसे बड़े सरकारी अनुमोदित Online SEVA वितरण चैनलों में से एक है।
Digital SEVA CSC Registration 2020: ये CSC भारत के प्रत्येक राज्य में चल रहे हैं और स्वास्थ्य, उपयोगिता भुगतान, शिक्षा, कृषि, एफएमसीजी उत्पादों, मनोरंजन, CSC वित्तीय SEVAओं, बी 2 सी SEVAओं, जी 2 सी SEVAओं आदि के क्षेत्र में SEVAएं दे रहे हैं।
Click Here To Read This Post in English.
What is the SHG code for CSC registration ?
प्रिय केंद्र संचालक जैसा की आप सबको पता है कि अब CSC Jan Seva Kendra खोलना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है अब इतनी आसानी से आप CSC Jan Seva Kendra खोलने के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपको किसी सरकारी संस्था या किसी गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ा होना अनिवार्य है ऐसे ही दोस्तों SHG CODE होता है जिसका पूरा नाम सेल्फ हेल्प ग्रुप होता है जिसे हम हिंदी में स्वयं सहायता समूह के नाम से जानते हैं|
आजकल गांव में महिलाओं के स्तर को सुधारने के लिए और उन्हें बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाता है जो कि ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा होता है अगर आप भी ऐसे किसी स्वयं सहायता समूह के सदस्य हैं या आपके यहां से कोई महिला इसकी सदस्य है तो उसके लिए एक CODE दिया जाता है और इसी CODE के माध्यम से आप CSC Jan Seva Kendra खोलने के लिए अपना पंजीकरण कर पाएंगे |
Where to get SHD code.
CSC काफी लोगों को यह पता नहीं होता है कि एस एच डी CODE हमें कहां से प्राप्त करना है तो प्यारे दोस्तों आप ऑनलाइन भी अपना SHG CODE प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको यहां पर दी गई लिंक के ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आप भारत सरकार स्वयं सहायता समूह की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को क्लिक करके अपने राज्य का चयन करके अपना जिला चुनकर और अपने गांव का चयन करके अपना SHG CODE प्राप्त कर लेना है
How to register for CSC if you have SHG code.
- अगर आपको SHG CODE प्राप्त हो जाता है तो आप आसानी से CSC लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करने की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट खोलने के बाद आपको सबसे पहले SHG CODE का चुनाव करना होगा |
- उसके बाद नीचे आपको अपना SHG CODE डालना होगा|
- उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर और कैप्चा CODE भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा आपको ओटीपी से वेरीफाई कराना है |
- उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी को भी ओटीपी से वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा|
- इसके बाद आपके सामने CSC रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आप से कुछ बेसिक जानकारी मांगी जाएगी |
- जैसे आपका नाम आपके पिता का नाम आपका पता आप की जन्म तिथि आपका आधार नंबर पैन नंबर और आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे अपलोड करने के बाद आप CSC रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर पाएंगे |
इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आप SHG CODE के माध्यम से CSC ले सकते हैं अगर आपको यहां पर कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद
RDD Code CSC registration process ?
प्रिय दोस्तों जैसा कि आप सबको पता है कि csc ने कुछ दिनों पहले आम व्यक्तियों के लिए CSC Registration करना बंद कर दिया है जिससे आप CSC ID नहीं ले सकते हैं लेकिन CSC ने CSC Registration करने के लिए कुछ और विकल्प उपलब्ध कराए हैं जिनके माध्यम से आप CSC ID के लिए आवेदन कर सकते हैं उसमें से ही एक विकल्प RDD code के माध्यम से आप CSC ID के लिए आवेदन कर सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप RDD CODE कहां से प्राप्त कर सकते हैं और किसके लिए RDD CODE मिल सकता है
प्यारे दोस्तों हम आपको बता दें कि RDD CODE किसी आम व्यक्ति को प्राप्त नहीं हो सकता है क्योंकि यह एक ऑर्गेनाइजेशन या अर्ध सरकारी संस्था को ही दिया जाता है या फिर कोई सरकारी संस्था जिसे प्राप्त कर सकती है जैसे रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट इसका एक उदाहरण है जिसे आप शॉर्ट में RDD CODE के नाम से जानते हैं तो अगर आप एक सरकारी संस्था है या इसके अधीन काम करते हैं तो आपके लिए यह कोड प्राप्त हो सकता है और आप सीएसपी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन हम आपको बता दें कोई पर्सनल या साधारण व्यक्ति इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता है ना ही RDD CODE प्राप्त कर सकता है
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करें
- यूटीआई पैन कार्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए ऐसे आवेदन करें Only 499
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन की स्थिति देखें
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में खाता संख्या या नाम में सुधार करें
- CSC Jan Seva Kendra लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |